Tanushree Parmar   (T.shri)
825 Followers · 10 Following

अज्ञानी
Joined 9 September 2020


अज्ञानी
Joined 9 September 2020
19 APR AT 15:42

तो
तेरा प्यार याद रखूं



तो
उन बातों को
जिनसे में हर बार टूटा हूं।

"बोल" क्या याद रखूं......?

-


2 APR AT 15:56

स्वीकार कर लिया
लेकिन हां,
हर दफा में झूठा भी तो नहीं।

-


28 MAR AT 22:03

हमने बंद ही रहने दिया था
पर ये सिलन पड़ी
लकड़ियां
उस दरवाज़े को
हर क्षण खाती गई।

-


28 MAR AT 21:47

पढ़ पाएगा भी कोई
यहां तो हर कोई केवल
जिस्मों की मोहब्बत ढूंढता हैं ।

-


26 MAR AT 12:41

मृत्यु ही नए
जीवन का आगाज है
तो फिर
ये मृत्यु से भय कैसा ?

-


23 MAR AT 21:30

ये कलम भी
तेरी यादों में उठाई थी
और टूटेगी भी तेरी यादों में
रोक सके तो रोक लेना
इस आख़री निशानी से ।

-


21 MAR AT 21:31

" शक "



बेईलाज इस शक का
कोई इलाज़ भी तो नहीं
ना हो असर दवा का
ना हो दुआ का
बचे तो खोखला करने
का जरिया मात्र ।

-


19 MAR AT 12:47

वियोग
की
पीड़ा में
निकले
अश्रु
साधन
मात्र
हैं
प्रेम
को
परिभाषित
करने
के।

-


17 MAR AT 11:00

वक्त

रहते संभाल ले
जो जिम्मेदारियों को
वो सफल रहा
जिंदगी के
इम्तिहान में
जो वक्त
को ना समझ सका
उसे समझा दिया
वक्त ने।

-


15 MAR AT 15:51

तुम मेरे
इश्क
का मौल
दे रहे
हो
खुद को
नवाब
हमें
ताजिर
समझ
रहे हो ।

-


Fetching Tanushree Parmar Quotes