मेरे बारे में राय बनाने से पहले
मुझसे बात कर लेना।
अक्सर दूसरों से सुनी गई बातें
अफवाहें होती है।
चुप रहना भी एक तहजीब
है संस्कारों की।
लेकिन कुछ लोग हमें बेजुबा
समझ लेते हैं।-
Her neigbours decided she was characterless,
Just because she was late last night.
#indianthought's
#becomingrumour-
हजारों ने दिल हारे हैं तेरी सुरत देखकर,
कौन कहता हैं जनाब;
तस्वीरें जुवा नही खेलती !!
-
फ्री के नेट से ज्ञान पेलना खतरनाक नहीं दोस्त,
उस ज्ञान का निरर्थक होना खतरनाक है ।
अज्ञानी लोगों का होना खतरनाक नहीं जग में,
अज्ञानियों के समर्थक होना खतरनाक है ।
©drVats-
Don't be so quick to judge anyone.
Because false rumours spread fast.-
अब पुछ ही रहे हो तो सुनो
क्या कयामत थे हम
अभी तो बस जवान हुये है
बचपन के लंगोटे मे ही सयान थे हम...
छठवी के परीक्षा मे अंक थे कम
कैसे घर बताये
स्थिति थी बड़ी विषम
एक दिन पिताजी ने पुछ ही लिया
"छोटे नवाब गणित मे कितने अंक लाये हो",
हमने मन मे ही कहा
"कैसे बताये महाराज हर पन्नों पर ठोकरे खाए है"
हमारी उत्तर पुस्तिका शुन्यभरी थी
खतरे मे हमारी आजादी पड़ी थी
फिर जो हमने दिमाग चलाया
शुन्य को अाठ बनाया...
अब सुनो हमारे इश्क के चर्चे
बहुत बांटे है हमने भी पर्चे
दिन भर बाल संवारते थे
खिड़की से लड़कियाँ ताड़ते थे...
एक रोज़ पिता जी ने बस्ता खंगाला
एक कोने मे माधुरी-जुही-मनीषा कोइराला
दुसरे कोने मे
जर्दा-गुटखा-पान मसाला...
उस दिन जो सजा के पड़े थे डन्डे
पिता जी ने गाड़ दिये थे झन्डे
आना जाना दुश्वार हुआ
छुट गयी वो कन्याएें जिनसे हमे प्यार हुआ...
चलो अभी बस इतना
भाग-दो भी आनी है
यह तो बचपन के बस शीर्षक है
अभी बहुत कहानी है...-
ना बात करते हैं, ना हाथ इनके जोड़ते हैं
जलने वालों को हम राख़ करके छोड़ते हैं-
कई कहानियां सुर्ख़ियो में थी तो कई कहानियां किसी कोने में थी।।
राज गांवों के उजागर थे,
दफ़न तो शहर की कहानियां थी।।-
For most often the things spoken about oneself are more important than the man himself
-