Sometimes I write to read again, lol
-
Your happy soul is the only genie
you're finding around the world.-
This orgasm of contentment
These moans of soaring joy and intensity
The way the body flows
like a wave dancing
with each touch
the contours of love bloom
The fingers make the fantasy more real than the reality of warmth in life-
कोई तो इंतज़ार करता होगा मेरी पोस्ट का
अब सारा your quote तो बेवफा नही हो सकता ना-
Tu Jo Marji Mangle,
Har chiz Kurban hai Meri,
Bas ek JAAN mat magna,
Kyou ki Tu he to JAAN hai MERI.
-
"बिछड़कर ऐसा लगता है "
बिछड़कर ऐसा लगता है
ख़ुदाया अब मिली खुद से
यही तकदीर थी शायद
जो अब तदबीर है मेरी।
-
मेरे जज़्बात ही मेरी पहचान है
कुछ पन्नों पर बिखर गए
कुछ अन्दर ही सिमट कर रह गए।
-
अजनबी क्यों लग रहें
••••••••••••••••••••••
कहाँ खोज उन जवाबों को
जो मुझ में तक न मिल रहें..
कैसे बंद करू उन शोरों को
जो मेरी खामोशी से आ रहें..
हम आज खुद को
अजनबी क्यों लग रहें|
••••••••••••••••••••••
किसी के लिए अच्छे
किसी के लिए बुरे रहें..
पर आज खुद से
तकल्लुफ़ न कर पा रहें,
कि खुद के लिए कैसे रहें..
हम आज खुद को
अजनबी क्यों लग रहें|
••••••••••••••••••••••••
-