Sudhanshu Shekhar   (सुधांशुशेखर)
16.2k Followers · 1.5k Following

कुछ अनकही, कुछ अनसुनी कहानियाँ
Joined 28 August 2016


कुछ अनकही, कुछ अनसुनी कहानियाँ
Joined 28 August 2016
4 HOURS AGO

क्या पूछोगे तुम उससे

-


1 MAY AT 10:36

राम होना आसान है क्या
होना था जिसका अभिषेक
पर मिला उसे वनवास
किंचित हुए नहीं उदास
ऐसे थे मेरे राम

-


1 MAY AT 10:02

I inadvertently scratched mine

-


1 MAY AT 9:59

तुम्हारी खुशी देखकर



जब तुम उदास होते हो

-


1 MAY AT 9:53

अतीत की यादों में
हो गया समय व्यतीत
कुछ न हुआ हासिल
रहा हृदय व्यथित

-


1 MAY AT 9:50

तब बाक़ी दूजा हो जाता है

-


1 MAY AT 9:49

प्यार मिलता भी है किसी को कहां

-


1 MAY AT 9:36

आंखों से नींद चुरा ले जाती है

-


30 APR AT 8:47

उड़ नहीं पाता मैं
मुक्त गगन में

-


30 APR AT 8:43

चल नदिया के पार



कहा, मत हो नौका पर सवार

-


Fetching Sudhanshu Shekhar Quotes