Sudeep Bhattacharya   (©SUDEEP 'The Deep')
672 Followers · 507 Following

read more
Joined 26 December 2016


read more
Joined 26 December 2016
YESTERDAY AT 11:57

The feeling of your respiration,
On my chest -
The scent of your perspiration,
Causing unrest!

-


1 MAY AT 11:50

Worshippers in tandem -
Whisper about their rights -
To work with freedom !
Let the deafening whispers be heard-
By the capitalistic Gods!

-


1 MAY AT 6:07

एक दुपट्टा मांगती है ,
सफेद बादलों का -
चांद का तन ढकने के लिए !
कल सुबह से शाम -
फिर श्रम पर लग जाना है ना....

-


30 APR AT 6:06

मतगणना के दिन ही -
होती असली लड़ाई है,
कोई खाता है मुंहकी -
तो कहीं बंटती रसमलाई है !
जिसकी किस्मत खुल जाती है ,
उसकी काली करतूतें धुल जाती हैं-
और किसी की खुलेआम-
ढुलमुल अस्मिता घुल जाती है !
टालना मत,मत डालना -
सही चुन लेने में ही भलाई है !

-


29 APR AT 21:53

कथ्य यही है कि सब वृथा है !

-


29 APR AT 10:53

सामने आशाओं की डगर है !
पहले हर बात हुआ करती थी अधूरी ,
अब हर वादे की हुआ करती है धुरी !

-


27 APR AT 15:03

Animal


I am not an angel !

-


26 APR AT 15:26

It would have said -
"Don't mingle with the darkness ever -
You will lose your best friend forever!"

-


25 APR AT 16:29

अपना ही चेला होता है
पर आदमी !

-


25 APR AT 14:11

कोई अकस्मात मिल गई!
धूल धुसरित पीली मलिन -
पांपड़ सी काग़ज़ी चिरकुट पर,
अस्पष्ट अधकचरे अक्षरों में लिखी गई!
मानो बिसरा इतिहास कह गई,
स्मृति वन में यादों की कलियां खिल गई-
मेरी पुरानी कविता थी खोई-
लेकिन आज अचानक फिर से मिल गई!

-


Fetching Sudeep Bhattacharya Quotes