Shweta Garg   (❤️Zindagi ke afsane ❤️)
2.9k Followers · 4.8k Following

read more
Joined 6 September 2020


read more
Joined 6 September 2020
19 APR AT 22:55

रिमझिम सी बरसात है..दिल मेरा दीवाना है
तेरे करीब आने का सनम..क्या खूब बहाना है
🌹 स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति"🌹

-


3 APR AT 1:27

सतरंगी रंगो में सज कर.. देखो फागुन आया है
हर दिल खुशियों से महकाने.. देखो फागुन आया है
मस्तानों की टोली बनकर... देखो फागुन आया है
टेसू के फूलों की खुशबू.....देखो फागुन लाया है

घर-घर बनी है खूब ठंडाई....देखो फागुन आया है
लड्डू गुंझिया टिकिया भायी...देखो फागुन आया है
बच्चों की टोली ने देखा......कैसा धूम मचाया है
रंग भरे गुब्बारे लेकर.... देखो फागुन आया है

प्रियतम के रंग में रंग जाने....देखो फागुन आया है
हर गम को दिल से बिसराने...देखो फागुन आया है
झोली खुशियों से भर जाने... देखो फागुन आया है
दुश्मन को भी गले लगाने... देखो फागुन आया है
🌹स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति "🌹

-


3 APR AT 1:19

कसम
हर बात में कसम खूब खाते हैं
पर ना कोई कसम निभाते हैं
अपनी गलतियों को छुपाने के लिए
सब हर रोज नई कसम उठाते हैं

बीवी जब गुस्से से लाल है
कसम पतियों के लिए ढाल है
बीवी को प्यार से मनाने के लिए
बुन देते कसम का जाल है

भाई बहन का अनूठा प्यार है
छोटी-छोटी बात पर तकरार है
माँ की डांट से बचने के लिए
थाम लेते कसम की पतवार हैं

इश्क वालों का अजब हाल है
कसम खा - खा के वो बेहाल है
कसम खाकर कसम निभाते हैं
फिर भी थोड़ा झूठ बोल जाते हैं

रूठ जाते जब एक दूजे से
फिर से नई कसम उठाते हैं
कसम को तोड़ेंगे ना... कसम से
महबूब से वादा यही कर जाते है
🌹 स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति"🌹

-


3 APR AT 1:14

जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है
तू हर लम्हा मेरे करीब... मेरे पास है
नहीं डर मुझे दुनिया की किसी रुसवाई का
वफाए इश्क का तूने तोहफा दिया खास है

🌹 स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति"🌹

-


2 APR AT 8:03

नेह- प्रेम, स्नेह
नेह से ही बंधी रहती ... हर रिश्ते की डोर
प्रेम से ही तो जाता है... मन हर पल उनकी ओर

नेह से झुक जाता है...कोई कितना भी कठोर
प्रेम मयी व्यवहार से....हो जाता भाव विभोर

नेह से कोई झुकता है... ना मानो उसे कमजोर
निर्बल पर ना चलाइए....कभी भी कोई जोर

प्रेम जब मिलता किसी का.. हो जाती नयी भोर
मन में हर पल रहता है...उसी के नाम का शोर

प्रियतम से मिलने की....मन में उठती हिलोर
प्रतिबिंब दिखता उसी का...देखते हैं जिस ओर

प्रेम के छल में छलकर के....भटक रहे किशोर
भ्रम जाल फैला है ये....देखते जब चाहूंओर

अपने नेह में बाँध रहे.... सबको नंदकिशोर
हर ग्वालन भरमाई है...उसके घर माखनचोर
🌹स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति"🌹

-


11 MAR AT 21:13

धड़कन का पैगाम
**************
हम बैठे तो थे... तेरे इंतज़ार में
पर फिर कुछ बातें.... याद आ गई

वो पहली मुलाकात... हम अनजानों की
चेहरे पर एक... प्यारी मुस्कान ला गई

ना तेरा कुछ कहना....ना मेरा कुछ कहना
फिर भी कोई बात... लबों तक आ गई

वो तेरी खामोशी... वो मेरी खामोशी
फिर भी धड़कन का पैगाम.... नज़रे सुना गई

🌹 स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति "🌹

-


11 MAR AT 21:10

चलचित्र
*********
जिंदगी वो चलचित्र है
जो हर पल चलता ही चला जाता है
अलग-अलग रूप में हम....
निभाते हैं अलग-अलग किरदार
कभी ये हंँसाता है...कभी ये रुलाता है
इसकी कहानी..लिखता कोई और है
वक्त और हालात के साथ... वो हमको घुमाता है
ये खत्म होता है...जिंदगी के साथ ही
जब तक जीवन है....नए-नए रंग दिखाता है

🌹 स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति "🌹

-


11 MAR AT 21:01

खामोश सदाओं का भ्रम
**********************
तू दूर है मुझसे...फिर भी दिल के पास है
खामोश सदाओं का भ्रम....मेरे आस-पास है

मैं करीब हूँ दिल के.. ये मुझको आभास है
पर तेरी खामोशी... कर देती मुझे उदास है

इकरारें इश्क में इज़हार...बहुत ही खास है
तू समझेगा मुझे...यही तो दिल को आस है

तेरे इश्क की सनम..दिल में जगी प्यास है
एक पल भी दूरी...न आती मुझको रास है

तेरी बाहों में सिमटूं... दिल में उठी कयास है
तेरा ही नाम लेती..."स्वाति" की हर श्वास है
🌹 स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति" 🌹

-


10 MAR AT 21:01

नज़रों से नज़रे मिली...इकरार हो गया
चाहा ना ,सोचा ना कभी...प्यार हो गया

हर पल उनके ख्यालों में...ये दिल खो गया
उनके एक दीदार का...तलबगार हो गया

चांँद में भी हमको...उनका दीदार हो गया
ख्वाबों के अंजुमन में... इंतजार हो गया

इश्क से रोशन मेरा सारा...जहां हो गया
उनकी एक मुस्कुराहट पे... कुर्बान हो गया

अंजाम दिल की बातों का...ये क्या हो गया
पहले था मैं तन्हा...अब गुलिस्तान हो गया
🌹 स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति"🌹

-


9 MAR AT 2:55

अर्धनारीश्वर
*************
शिव शक्ति का एकाकार
सम्पूर्ण जगत का आधार
पुरुष ब्रह्मांड की शक्ति
स्त्री प्रकृति रूप कल्याण
मिलकर करते सृष्टि निर्माण
🌹 स्वरचित श्वेता गर्ग "स्वाति"🌹

-


Fetching Shweta Garg Quotes