Shivankit Bhardwaj  
901 Followers · 18 Following

read more
Joined 4 November 2017


read more
Joined 4 November 2017
12 JUL 2021 AT 23:00

ख़ुशी के ‘पल’
दुख की ‘रैना’

-


9 OCT 2020 AT 23:56

घटा का
क़हर यू बरसा
और पहर एक बाकी
इधर जाएं
या उधर जाएं।

देखे तुझे
हुआ एक अरसा
और सहर अभी बाक़ी
गुज़र जाए
तो गुजर जाएं।

-


5 JUN 2020 AT 14:46

मेरा पहला-पहला।
(कैप्शन पढें)

-


26 MAY 2020 AT 23:21

उलझन बस..
इस चीज़ की है,
कि ये उलझन कैसी..
फिर मैंने,
तुम्हारे बालों में..
उंगलियों को अपनी,
उलझा लिया।

बस यूंही मैंने..
फिर से,
ख़ुद को..
सुलझा लिया।

-


24 NOV 2018 AT 17:47

जब अपने अंदर का शोर बढ़ने लगे तो बाहर उससे ज़्यादा शोर पैदा कर दो.. अपना दुख कम लगने लगेगा।
ड्राइंग अप आ पैरेलल लाइन के कांसेप्ट को मैंने कुछ इस तरह जाना।

-


27 MAR 2018 AT 17:58

तुम्हारे बाल और मेरे मार्क्स का एक सा ही हिसाब है.. कितना भी ज़ोर लगाओ, बढ़ने का नाम ही नही लेते।

सुनो.. फालतू ज़िद छोड़ते हैं.. मैं मार्क्स की और तुम बालों की। ये रेशमी ज़ुल्फ़ों का कांसेप्ट भी अब 'उड़े जब-जब ज़ुल्फें तेरी' के ज़माने की तरह मृतप्रायः मने ऑब्सेलीट हो चुका है। छोटे बालों का ही दौर है.. ज़िन्दगी में आने वाले दंगलों से निपटने में बहुत काम आएगा।

-


8 OCT 2021 AT 23:21

Suno..
Ye sapiosexual wala chooran abhi bhi bik rha hai kya bazaar mein ya sirf bachelorhood tak ka hi product tha?

-


8 OCT 2021 AT 22:13

Beat the shit out of them and when they even do think of a reciprocation, tag them with the label of ‘Goddess’.

-


29 SEP 2021 AT 9:56

Most of the movies which bollywood had made during 90s were of romantic genre in particular. Interclass, intercaste, eloping and what not. Ironically, everyone of them used to be a taboo back then.

Cinema has never been there to cater the realistic demands but it provides a parallel world of fantasies - desires which people wish to be fulfilled.

Cinema caters the need of producers, businessmen, brands, all but people.

-


21 SEP 2021 AT 21:26

ख़ामोशी अमूमन जीवन का सबसे कठोर क्षण होता है। खामोशी यानी मुलाक़ात। मुलाक़ात आपसे, आपकी साँसों से और उनसे नज़रें चुरातें आप। समस्या ये कि आप खुद से भाग भी नहीं सकते।

ख़ामोशी आइना दिखाती है। इसलिए कहता हूँ क़ि यदि आप ख़ामोश हैं तो या तो आप वीर हैं या फिर हैं प्रत्येक पल हालातों के समक्ष वीरगति पाए ज़िंदा लाश।

-


Fetching Shivankit Bhardwaj Quotes