Sharafat Sameer   (Sharafat sameer)
12 Followers · 15 Following

read more
Joined 15 June 2019


read more
Joined 15 June 2019
8 JUN 2021 AT 13:15

बात बेबात पर लड़े हम - तुम
हर मुलाकात पर लड़े हम- तुम

आज का दिन मिला था मुश्किल से
आज हर बात पर लड़े हम- तुम

लोग पूछें तो क्या बताएंगे
कौन सी बात पर लड़े हम- तुम

-शराफ़त समीर

-


14 JAN 2021 AT 17:12

ऊंचे नीचे टीलों वाला रेगिस्तान दिखाते हैं
अपने आप को ढोता पागल सा इंसान दिखाते हैं
ऐसा भी वीरान नहीं होता सचमुच सहरा यारो
लैला-मजनू फ़िल्मों में जैसा वीरान दिखाते हैं
-शराफ़त समीर

-


11 DEC 2020 AT 9:49

संपेरे बाँबियों की पहरेदारी पर आमादा हैं
खिलौनों की तरह अब खेलते हैं सांप बीनों से
-शराफ़त समीर

-


30 OCT 2020 AT 18:55

ज़मीं रोशन हुई सारी,फलक भी जगमगाये हैं
है फैला नूर हर जानिब, अंधेरे मुंह छुपाए हैं
हवा महकी हुई सी है, गुलों में ताजगी सी है,
खुशी से झूमता है दिल, मेरे सरकार आये हैं

-शराफ़त समीर

-


30 SEP 2020 AT 18:01

जब अपनी चीखों से तुमको,
जालिम का दिल दहलाना था,
सब चुप हो, मुंह पर ताला है,
ऐ लोगो ! तुम पर लानत है..
-शराफ़त समीर

-


28 SEP 2020 AT 23:36

मैं दिल से और दिल मुझसे ख़फ़ा है
वही दरपेश फिर से मुद्दआ है
मेरी बनती नहीं दिल से कभी भी
मैं 'ना' बोलूं तो ये 'हां' बोलता है
-शराफ़त समीर

-


22 JUN 2020 AT 14:48

दिल की कीमत तो जान ही होगी
तुम न दोगे तो दूसरा देगा
-शराफ़त समीर

-


21 JUN 2020 AT 13:13

नाम मिला,पहचान मिली है,उनसे मेरे वजूद को,
थाम उन्ही की उंगली पहुंचा हर मंजिल मक़सूद को,
मां जमीन, वो आसमान हैं और मैं बादल हूँ
मेरा कल मेरे पापा, मैं पापा का कल हूँ

मैं मुस्काया तुम मुस्काये,मैं रोया तुम रोये,
खार मेरी राहों से चुनकर फूल तुम्ही ने बोए,
बागवान मेरे मैं तुम्हारी मेहनत का फल हूँ
मेरा कल मेरे पापा...

आज मैं जो कुछ बन पाया हूँ सब रब की रहमत है,
और मेरे पापा की पाक दुआओं की बरकत है
भागीरथ हैं वो मैं गंगा मैया का जल हूँ
मेरा कल मेरे पापा मैं पापा का कल हूँ
-शराफ़त समीर

-


19 JUN 2020 AT 21:26

कागज़ पर दिल ड्रॉ करते थे,
फिर दिल की हालत लिखते थे
घर मे सब हिंदी वाले थे
हम उर्दू में खत लिखते थे
-शराफ़त समीर

-


15 JUN 2020 AT 15:57

एक सूखे शजर का साया हूँ
मैं भी इस धूप की रियाया हूँ
-शराफ़त समीर

-


Fetching Sharafat Sameer Quotes