Sarvesh Baranawal  
179 Followers · 56 Following

Not a writer...
but have enthusiasm to write
Joined 14 October 2019


Not a writer...
but have enthusiasm to write
Joined 14 October 2019
22 APR 2020 AT 1:57

धर्म से ऊपर उठकर पहले मानव धर्म का फर्ज निभाएं
मानव के कल्याण से बढ़ कर कर्म कौन सा नेक है
सब धर्मों के रंग मिलाकर एक तिरंगा हम फहराएं
आओ मिलकर दुनिया को संदेश दें "हम सब एक हैं"

-


22 MAR 2020 AT 11:54

जनता कर्फ्यू के पालन का
हम सब मिलकर कार करें
करें भला ना भले किसी का
पर खुद पर उपकार करें
स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें
कुछ ऐसे दूर विकार करें
आएं हम सब एक साथ
मिल कोरोना पर वार करें

-


26 JAN 2020 AT 12:18

संविधान की रक्षा को संकल्पित जो हो सबकी वाणी
भारत माता की जय गूंजे चले किसी की ना मनमानी
जन गण मन सब एक साथ जो देश हित सहयोग करें
"सर्वेश" सफल हो तब जाकर गणतंत्र दिवस ये हिन्दुस्तानी

-


23 JAN 2020 AT 2:26

कुछ लोग कितने अजीब होते हैं
दूसरों को परेशान देख मदद करें ना करें
बेवजह का ज्ञान जरूर दे जाते हैं

-


6 JAN 2020 AT 18:45

गांव की मिट्टी संग बचपना छोड़, शहर की ओर बढ़ चला हूं
इतनी उम्र बिता दी फिर भी, ये शहर अनजान सा लगता है
शोर - सराबा, चकाचौंध सब है, बस सुकून तलाश रहा हूं
वैसे भीड़ बहुत है फिर भी, यह शहर वीरान सा लगता है

-


4 JAN 2020 AT 6:20

चाहें रास्ते जिद्दी हों या मंजिलें जिद्दी हों
मिल ही जाएंगे एक दिन गर जो हौसले जिद्दी हों

-


6 DEC 2019 AT 15:58

क्यों न घर परिवार में अपने, थोड़ा संयम रख लें हम
अपनों से है झगड़ा कैसा, एक - दूसरे को समझें हम
बात जो घर से बाहर निकले, फिर बातें बनने लगती हैं
क्यों न चारदीवारी तक ही, बात को सीमित रख लें हम

-


4 DEC 2019 AT 16:17

बुराईयां ढूंढने से बेहतर चार लोगों की अच्छाईयां सीख जाएं
ना भूलें अपने संस्कार को और चार विचार अच्छे जुड़ जाएं
मार्ग चुनें सच्चाई का हरदम दो चार विघ्न भले ही आ जाए
दृढ़ संकल्प लिए मन में सफलता की चार बुलंदियां छू जाएं
तो फिर चार दिन की चांदनी क्या हर दिन चांदनी हो जाए

-


4 DEC 2019 AT 1:33

Read caption 🙏🙏🙏

-


3 DEC 2019 AT 16:10

आज कल के बेटे करते हैं क्या कमाल
दो गज जमीन के लिए कर देते हैं बवाल
जो अपनी ख्वाहिशें मार बच्चों की पूरी करते
वही मां बाप क्यों बन जाते जी का जंजाल

-


Fetching Sarvesh Baranawal Quotes