Ritika   (RitiTaks)
35 Followers · 32 Following

I am Certified Yoga Trainer and Counselor I love to write my self things
Joined 5 April 2018


I am Certified Yoga Trainer and Counselor I love to write my self things
Joined 5 April 2018
27 APR AT 3:06

जिंदगी हमारी है तो भी हम दूसरो को देख कर जिना चाहते है या हम दूसरो की कोपी करना चाह रहे है तो कभी दूसरो को बताना चाह रहे है या दूसरो के लिए जी कर अहसान करना चाह रहे है।

-


10 APR AT 22:39

साथ कुछ पल का था
पर यादें जिंदगी भर की दे गया
साथ कुछ लम्हों का था
पर एहसास कुछ होने का दे गया।
साथ कुछ पल का था
पर मुस्कुराने की वजह दे गया
साथ कुछ लम्हो का था
पर साथ होने की वजह दे गया
साथ कुछ पल का था
पर बेवजह छूने का आनंद दे गया

🥰

-


25 MAR AT 2:07

रंग तो सबके पास है
और हर के पास था
जब जैसे-जैसे समय
गया सबने अपना रंग
दिखाए और कभी
उस रंग में रंग गए हम कभी
उससे बच कर बेरंग हुए हम
क्योंकि सबने अपना रंग दिखाये
और फिर समय आया तो हमने भी
अपना रंग दिखाया और दीखा कर
रंग अपना जश्न खुशी का मनाया

-


2 MAR AT 8:30

जब तू होगा उस जगह पर जो जगह तेरे लिए है
जो जगह तेरे लिए है उस जगह पर तू ही होगा
क्योंकि वह जगह तेरे लिए

-


24 FEB AT 8:55

हंसती मुस्कराती हु हर किसी के सामने ,
पर खुशी तो तेरे साथ होने से मिलती है

सांसे चलती है तो जि लेते है जिंदगी ,
पर जिंदा होने का अहसास तेरे साथ होने से है

बात करते विश्वास करने के लिए ,
पर एक महफूज हाथों का स्पर्श तो तेरे साथ होने से है।


साथ रहते पर होता नही प्यार कही
पर जुदा होकर भी साथ होने का ख्याल होने से है

-


23 JAN AT 8:09

जिंदगी में कभी हार जीत नहीं होती
हार जित तो खेल मे है
जहा परिणाम आने पर
खतम हो जाता है सब कुछ
और जिंदगी में सिर्फ अनुभव होता है
कभी अच्छा तो कभी बुरा

-


22 JAN AT 10:31

લાગણી કોઈની જોડે બંધાતી નથી અને જેની જોડે બંધાય છે એની જોડે છૂટતી નથી

-


10 JAN AT 20:13

कमबख्त तेरी याद बहुत सताती है
पास नहीं,फिर भी एहसास तेरा कराती है
ना पास है तू फिर भी याद तेरी आती है
छु कर सब चली जाती है
बिना बोले बहुत बहुत कुछ कह जाती है
कमबख्त तेरी याद बहुत सताती है

-


9 JAN AT 16:55

वह हाथ थामने की करने की कोशिश कर रहा था और हम उसके साथ इन हाथों के साथ अपनी उम्मीद और अपने सपनों को भी बांध के रखना चाह रहे थे।

-


7 JAN AT 22:24

अक्सर हम वहां बोलना पसंद करते हैं
जहां हमारे साथ कोई सुनने वाला नहीं होता
और जब कोई सुनने वाला हमारे साथ होता है
तो अक्सर हम वहा खामोश हो जाते हैं और
यह चाहते हैं कि वह हमारी खामोशी को समझ ले।

-


Fetching Ritika Quotes