RAMAN Bhagat   (रमन इश्कबाज़)
251 Followers · 242 Following

read more
Joined 15 December 2017


read more
Joined 15 December 2017
3 MAY AT 23:16

अनुभव बहुत ज़रूरी है मुश्किलों को आसान बनाने में l
भोर को रात का अंधेरा काटना पड़ता है सूर्य का तेज़ लाने में l

-


1 MAY AT 9:33

भक्ति में ही शक्ति है
तभी पानी में जलती ज्योति है

-


29 APR AT 13:17

ईश्क़ और धोखें में कोई ज़्यादा अंतर नहीं है l
दोनों ही करने वाले को दूसरा मौक़ा नहीं देते है l

-


29 APR AT 4:41

बात बस इतनी सी है कि बात कुछ नहीं है
ग़र समझ ली तो संसार दुःखों का घर नहीं है

-


29 APR AT 0:35


बात करने से आजकल जी बहुत घबराता है
क्या पता किसे,क़िस्से बुरा लग जाये,
इसलिए बात तभी करो जब बात बन जाये इश्क़बाज
बरना ज्ञान की पेटी बांधे रखो
इसे अपना साथ कुछ देर अच्छा लगता है l

-


27 APR AT 0:58

आलनें तो बहुत है जहान में
ग़र साथ देने वाला हो
तो समय कट जाता है
आसानी से धरती और असमान में l

-


26 APR AT 23:24

बातचीत ज़रूरी है लेकिन
ये भी बता दो तो करे किससे l
यूँ ही तो महफ़िलें नहीं सजतीं
बताओ ज़ाम पे ज़ाम टकराए किससे?

-


25 APR AT 23:19


रात बीती मगर धीरे-धीरे
इश्क़ की उल्फ़त लगी धीरे-धीरे
इज़हार को भी तो कोई बात चाहिए
अभी आदत तो लगने दीजिए धीरे-धीरे l



-


24 APR AT 23:48

रूठना और मनाना इंसान का स्वभाव है

और जो सबके बिगड़े काम बनाए वो भगवान है I

-


24 APR AT 23:10

माँ शब्द कोरे कागज़ पर उकेरा हर्फ़ सा है l
इक बार जो लिखा गया वो फिर मिटा न है
कोशिशें तमाम हुई मिटाने की ग़र इश्क़बाज
इसके बाद जो भी लिखा गया वो माँ न है l

-


Fetching RAMAN Bhagat Quotes