Ram N Mandal  
324 Followers · 228 Following

read more
Joined 8 February 2018


read more
Joined 8 February 2018
1 FEB 2022 AT 18:44

एक परिंदा मेरे कफ़स में आ के बैठ गया
सारे जहां को मुझको अपना बता के बैठ गया

कितना प्यारा होता है कुछ लोग जहां में यार
हर बातों को अपने दिल से लगा के बैठ गया— % &

-


28 JAN 2022 AT 11:24

मैं अच्छा बनूँ ही नहीं यार जमाने में
वो लगे है मुझको बदनाम कराने में

यूँ ही नहीं जाता है दाग बदन से यार
सालों लगते है इक ज़ख्म मिटाने में— % &

-


21 JAN 2022 AT 21:03

फूलों को मैं जब भी छूता हूँ
काँटो को मैं खून पिलाता हूँ

कौन समझता है याँ बातों को
फिर हर बात पे मैं चिल्लाता हूँ

-


10 JAN 2022 AT 8:19

उलझे-सुलझे जीवन में सम्भल सम्भल के चल प्यारे
तेरे साथ भी होगा अच्छा आज नहीं तो कल प्यारे

-


8 JAN 2022 AT 10:38

मेरे अंदर में अब रहता नहीं हैं जाँ
मेरे तन से न जाने क्या निकाला है

-


31 DEC 2021 AT 23:57

ऐसे मेरे ज़िन्दगी में तुम हमेशा लौट आना
जैसे कैलेंडर में वापस लौट आता है महीना

-


29 DEC 2021 AT 23:55

चार दिन की चाँदनी के रात वाले
तू तू करता है तू के औकात वाले

-


27 DEC 2021 AT 23:58

साथ में तुम जो सफर करते सनम
रातभर तुम जो बसर करते सनम

रोशनी आये दरीचों से मेरे
संग में तेरे सहर करते सनम

-


5 DEC 2021 AT 9:27

सब कली को गुल बनाने में लगे है
फूल मुर्झाये न ऐसा कुछ करो तुम

-


2 DEC 2021 AT 9:37

सामने दौलत के जो गूँगा अभी था
देख निर्धन वो भी चिल्लाने लगा है

-


Fetching Ram N Mandal Quotes