RAHUL ANAND   (कुमार सोनू)
268 Followers · 117 Following

Joined 3 December 2017


Joined 3 December 2017
4 APR 2019 AT 13:11

वो भूल गया पर जाते हुए एक मुलाकात का वादा किया था
मैने भी कभी उसके हो जाने का दिल से इरादा किया था

-


1 APR 2019 AT 23:21


तुम कितनी उदार हो
जब भी मिलती हो
तुम कुछ न कुछ
दे जाती हो

तुम जब दिखती हो
किसी और के साथ
बेधड़क बातें करते हुए
निसंकोच मिलते हुए
मुसकुराते हुए
उसकी बातों पर
तब तुम दे जाती हो
हृदय में एक पीड़ा
एक क्षणिक दुःख।

पर जब देखती हो
मुझे गुजरते हुए
करीब से अपने
तो मुस्कुराकर
तुम पुछ लेती हो
हर बार की तरह
फिर से वही सवाल
और हर बार मुझे
दे जाती हो तुम
एक नया एहसास
एक अनन्त सुख।
१:३०

-


4 MAR 2019 AT 22:31

कयामत हो कि हो अब मुहब्बत
चाहे अपनी अदा से मार दो

झाकन दे मुझे अपनी अाँखन में
तुम बस अब चश्मा उतार दो

-


23 FEB 2019 AT 23:43

यही सोचकर कि उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी हम अपने दिल की बात ना कह सके
मगर कशमकश इक रह गयी कि धारा के विपरीत ना जा सके और साथ भी ना बह सके

-


22 FEB 2019 AT 22:38

थक गया हूँ मिलते मिलते तुमसे ख्वाबों में
अब तुम्हारी सूरत होनी चाहिए मेरी आखों में

-


20 FEB 2019 AT 23:30

जब तलक तुम मुझे नहीं आते हो नजर
दिल के कुचे में होते है हजारों कहर

तुम नहीं हो साथ इसका गम नहीं मुझे
बीतता है तेरे ख्यालों में ही मेरा आठों पहर

प्यास बढा देता है किनारों की पास आकर
फिर सदा की तरह लौट जाता है समुद्र को लहर

बैठ पहलु में कि मालूम चलें तुझे मेरी खूबी
कब से हूँ मुन्तजिर मैं तेरा बनने को हमसफर

तरसी हुई है मेरे नैना नैना-चार करने को
पल भर ही सही मेरी तरफ कर दो नजर

-


16 FEB 2019 AT 21:27

मैं ख्वाबों में ही ख्वाब मुकम्मल करता रहा
इस तरह जिंदगी अपनी सफल करता रहा

-


27 JAN 2019 AT 10:18

प्रेम की पीड़ा में आनंद भी होती है
यही प्यार की खूबसुरती होती है

-


31 DEC 2018 AT 0:11

कई ख्यालों से घिरा हैं मन मेरा
कहाँ कहाँ भटकता हैं मन मेरा ।
अभी यहाँ था अभी हैं वहाँ
इक जगह नही टिकता हैं मन मेरा ।

-


2 OCT 2018 AT 21:14

एक चाँद मेरा भी था कभी
उसकी रोशनी भी हमारा था
फैलाता था मेरे लिए चांदनी सदा
ऐसा करना उसको भी ग्वारा था

हम रहते थे हर पल खुशी-खुशी
मस्त थे हम अपनी ही धुन में
अब कोई बात नही वैसी, जो थी
उसकी पाजेब की रून -झुन में

टूट के बिखर गया बस एक पल में
सपने जो सजाये थे जीवन भर के लिए
चुन लिया हमसफर उसने किसी गैर को
जख्म दे गया सिने में उम्र भर के लिए

-


Fetching RAHUL ANAND Quotes