Rahul Adlak   (Rahul S. Adlak)
482 Followers · 5 Following

Analyst
Free spirit |occasionally poet
Joined 30 December 2017


Analyst
Free spirit |occasionally poet
Joined 30 December 2017
6 AUG 2023 AT 22:48

If you love it then there is no hard work

-


25 JUL 2023 AT 23:25

When your thinking is best upon reality, it is absolutely constructive, clear and useful

But when your thinking is based upon assumptions, it's an infinite loop of overthinking.

-


24 JUL 2023 AT 21:09

The most pathetic thing one could do to his life and work is "Showoff"

-


13 JAN 2023 AT 8:14


ऐसा नहीं है की मेरे पास अब दर्द नही
बस अब उसे बयां करने को शब्द नही


हां, ये बात काफी वक्त बाद समझ आई
की जिंदगी है भाई ऐसे ही थोड़ी अच्छे अच्छों को भी समझ नहीं आई

-


21 JUL 2022 AT 1:57

अक्सर लोगो को दूसरों की निजी जिंदगी में झांकने और दखल देने में बड़ा मजा आता है !
और ऐसा करके वो ये तय करते है की उन्हें कितना खुश रहना है !!

मूर्ख लोग -

-


16 MAR 2022 AT 13:35


उनसे मोहब्बत कमाल की होती है
जिनका मिलना नसीब में नहीं होता

-


2 OCT 2021 AT 1:16


ये आग रहने दे मेरे अन्दर
जलना मेरी ज़रूरत हो गई है

बस तू थोड़ी हवा दिया कर
अब ऐसे जीने की आदत हो गई है

-


11 AUG 2021 AT 1:46


Work Hard

Push your limits

Learn to Handle rejections

Learn to recognize people

Deal with your pain

Punish yourself for wrong decisions

Compete with yourself

But remember Be happy


-


31 MAY 2021 AT 2:01


जल्दी सो जाओ आज, शायद कल अच्छा लगेगा
आज फिर अतीत में झाक के, तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा

तुम्हें बदलना है तो बदलनी होंगी वो आदतें सारी
इन यादों पर एक अध्याय लिख के भी कुछ ना मिलेगा

जानता हूँ, लिख तो तुम इन पर पूरा काव्य भी सकते हो
पर यकीन मानो अब तुम्हें वो एहसास दुबारा ना मिलेगा

तुम्हें समझना होगा कि हर कहानी का एक आयाम होता है
जिंदगी एक ही बार मिली है दोस्त, अब ये मौका दुबारा ना मिलेगा




-


29 MAR 2021 AT 18:45

चल जिंदगी थोड़ा और आगे चलते है
अधुरे कुछ ख्वाबों है, पुरा इनको करते है

ये बेसब्र रातें जो परेशान करती है
कुछ दूर इन अँधेरों से चलते है

वो यादे जो जिंदगी भर साथ रहेगी
फिर भी चल उनके साथ चलते है

बेशक,खयाल अच्छा है कि कुछ देर और ठहरते है
पर शायद वक़्त की गुजारिश कुछ और है

चल अब थोड़ा खुद को भी जीते है
चल जिंदगी थोड़ा और आगे चलते है



-


Fetching Rahul Adlak Quotes