Rahee राही   (दिल से)
20 Followers · 28 Following

read more
Joined 2 January 2024


read more
Joined 2 January 2024
1 MAY AT 22:03

अब तो बोल दो

अब तो बोल दो तुम भी कि, ना बोलना भी गुनाह है
सुन लो उनकी भी बात,जिन्हें आजकल बोलना मना है

देख लो अब फर्क ज्यादा रहा नहीं है सच और झूठ मे
अब तो वही सच है, जो झूठ चिखता तुमने सुना है

अब तक सीखा नहीं है हमने हुनर खुद को बेचने का
वरना कल जो बेचा उसका भाव आज बाजार में दुगना है

चाहे हो जमाना खड़ा तेरे रास्तों में या हो खुदा सामने
कभी छोड़ना ना तुम उस राह को जिसको तुमने चुना है

अब वैसे भी जी रहे हैं , रोज थोड़ा मर मर कर
पर कमाल हैं हमारे दिल की कहता है फिर भी जीना है

-


1 MAY AT 21:22

ये कैसी ख़ता तूने ऐ दिले नादान कर दी
उसकी चाहत के लिए अपनी चाहत कुर्बान कर दी

-


26 APR AT 11:07

कुछ पर्दा हो उनकी नजरों पर
कब तक हम यूं नकाब में रहे

थोड़ा सा सर उठाया है जिंदगी ने
कब तक वो तेरी औकात में रहे

यूं तो कुछ भी नहीं पूछा उसने
कई सवाल उसके जवाब में रहे

कुछ अच्छे खयाल हो दिल में भी
कब तक वो बस किताब में रहे

कुछ हुनर हो तुम्हारा अपना भी
कब तक पुरखों की रौब में रहे

मुकम्मल हो हमारा यह खयाल भी
कब तक हम तुम्हारी ख्वाब में रहे

-


25 APR AT 12:04

कमाने के चक्कर में सब निकले पड़े बाहर
और यहाँ घर अकेला रह गया

-


23 APR AT 9:16

वक़्त बदल गया हैं या बस बदल गये है हम
आइने में देखो ख़ुद को तो कभी कभी डर लगता है

सिर्फ़ ऊँची ऊँची दीवारों से नहीं बनता है घर
दरख्त की छांव में बैठें तो मुझे वो भी घर लगता है

-


22 APR AT 0:35

चूप रहने की घुटन क्या समझेंगे हुजुर
हमारे तो दिल पे भी रिवायती ताले हैं
और उनके लब से निकला हर फैसला मंजूर

-


22 APR AT 0:21

एक तरफ़ तो तुम कहते हो तुम हमारे साथ हो
लबों से ना सही आँखों से तो कोई बात हो

-


20 APR AT 10:04

तेरे ख्वाबों से धुँधला गयी है सभी मंज़िलें मेरी
जैसे दिल पे भी तेरी ख़यालों का कोहरा हो


-


17 APR AT 22:15

धड़कता है ये दिल तुम्हारे वास्ते
तुम तक आकर रूकते हैं सब रास्ते
तुम बिन हम जाए कहाँ

तुमसे ही होती है दिन की शुरूआत
तुम्हारे संग ही ढलती है हर रात
तुम बिन हम जाए कहाँ

-


17 APR AT 21:05

यक़ीनन उसे धूप थोड़ी ज़्यादा लगेगी
वो अभी अभी निकला हैं छावं से

तुम फूलों को रौंदकर आये हो
ज़ख़्म कितने मिले पूछो पावं से

-


Fetching Rahee राही Quotes