Rachna Malhotra   (Rachna)
5.6k Followers · 177 Following

read more
Joined 21 January 2017


read more
Joined 21 January 2017
26 APR AT 22:02

In your search for the rare nightingale,
you completely disregarded
the sparrow who sang at your window everyday.

-


21 APR AT 17:18

मंज़िलें इश्क़ की गर ना मिलें भी तो क्या
कौन चलता है इन् राहों पे मंज़िलों के लिए।

-


19 APR AT 21:58

When you listen just to hear,
and not to comprehend.

-


16 APR AT 20:43

सब पराये हैं।
अपने हैं
तो बस कुछ
पल, यादें,
भावनाएं, इरादे,
दर्द, ज़ख्म,
आंसू, चुभन,
ख़याल, कोई बात,
कुछ आस, कुछ प्यास,
कई झूठ, कुछ सत्य,
और दिल में भरी
बेपनाह मोहब्बत।
यही है ज़िन्दगी की कमाई
ये सब, और तन्हाई।

-


15 APR AT 21:47

A new start today,
just felt,
like an old.

-


11 APR AT 22:10

कभी कभी लगता है ज़िन्दगी को ख़बर नहीं कि हम ज़िंदा हैं
कभी कभी लगता है कि हमें ख़बर नहीं कि ज़िन्दगी है।

-


7 APR AT 9:52

What do you do about the regret over things that you wanted to do so bad and life never gave you the chance or the money to do it.

How does one deal with the feeling of envy and immense sadness and happiness when you see someone else do it, when you see someone else live your dream.

How does one handle this kaleidoscope of emotions that changes patterns and renders one inexperienced in controlling and navigating them.

How does one manoeuvre the ride between the two extremes of feeling like a failure; for not having accomplished a dream, and a success; for fighting adversities that made simple survival unimaginably difficult.

-


6 APR AT 21:31

A heart full of love,
yet,
empty.

-


1 APR AT 22:23

The temperature rises
and spring surprises
with April's inflorescences.

-


1 APR AT 10:37

आज एक अरसे बाद तुमने पुकारा
आज एक अरसे बाद मैंने मुड़ के देखा
तुम वहीं खड़े, मैं यहीं खड़ी
बस बातें रहीं हमारे बीच एक ज़रिया

बात बढ़ाने को तुमने मेरा हाल पूछा
हंसकर कह दिया मैंने भी,"बढ़िया"
जो दूर हैं वही पूछते हैं हाल क्या है
जो करीब हैं वो जानते हैं हाल कैसा

इतना काफ़ी है तुमने पुकार लिया
दिल्लगी करनी की अब हिम्मत नहीं
नए ज़ख़्म सहने की हिम्मत नहीं
पुराने कुरेदने की हिम्मत नहीं

तुझसे गुफ़्तगू होगी, सोचा ना था
दूरियाँ सुकून देंगी, सोचा ना था
तुमसे हाल हुआ करता था हमारा
तुम्ही हाल पूछोगे, सोचा ना था

जब दिल टूट ता है, ख्वाइशें दम तोड़ती हैं
चाहतें और उम्मीदेन मुह मोड़ती हैं
अब ना पुकारना फिर कभी भी हमें
क्या करोगे तुम हाल जानके हमारा।

-


Fetching Rachna Malhotra Quotes