Piyush Rathore   (राठौड़ आवारा)
275 Followers · 344 Following

Joined 3 October 2019


Joined 3 October 2019
15 JAN 2022 AT 21:01

*एकला चालो मशाल जला लो*

मंथन है अजब है गजब है
कौन तेरे साथ है एक लक्ष्य है अटल है
गौर कर
इस धर्म युद्ध में भंवर है
सामने जो क्षत्रु सा नजर आता है वो तो अपना ही कंवर है
यह धर्म युद्ध है जो शास्त्र में अमर है
महाभारत कहती है जब समर है तो धर्म है ना कोई भाई ना कोई कंवर है
सामने खड़ा बेशक वो अपना है पर युद्ध भूमि में अधर्मी से समर है
जीतना है तो विजय रथ पर असवार हो जाओ l
एक भी अधर्मी न बचने पाए एक राग से धर्म की रक्षा करो
तुम वीर हो ...
आगे बढ़ो ...
धर्म युद्ध पर विजय करो ...
धर्म युद्ध पर विजय करो ...

*अपनी कलम से* :
🙏🙏🙏🙏🙏

-


11 SEP 2021 AT 6:25

चंद लोग

ये जो चंद लोग हमारे बारे में बातें किया करते है ,
इन्हे मालूम नही ये मुफ्त का श्रमदान दिया करते है,
करो जितना कर सकते हो करो बदनाम हमे,
हम यूं ही हमे नामचीन बनाने का शुक्रिया अदा करते रहेंगे

-


11 SEP 2021 AT 6:07

वो जो दर्द दिए थे तुमने, हमे ना पहचान कर,
अच्छा ही हुआ समय पर, तुझे पहचान कर ,
एक अरसे के बाद तड़प उठते हम, इसे जान कर,
इतना मुश्किल ना हुआ हमे, बेगैरत तुझे अभी पहचान कर l

-


3 SEP 2021 AT 7:02

उधेड़बुन से जीवन में हर बार,
कुछ कमी सी रह जाती है,
अथक करते है प्रयास,
सफलता हाथ नहीं आती है,
संघर्ष कितना करू आखिर,
इसका कोई दूसरा छोर नहीं,
हर प्रयास का समापन होता है,
सफलता का कोई दौर नही,
जीवन की डगर में ना सफल हुए,
ना ही चरम ए मोहब्बत मिल सकी,
करते रहे प्रयास मगर फिर भी,
भले ही जीवन को ना सफल डोर मिली,
क्या हुआ जो थोड़ी कमी रह गई,
फिर से नई ऊर्जा नया प्रयास करेंगे,
जीवन सफल हो ना हो शायद,
पर अपनी मोहब्बत को सफल कर लेंगे l

-


2 SEP 2021 AT 21:05

हर चिराग को एक दिन बुझना होता है,
कुछ रोशन होते है, कुछ कर जाते है l

अलविदा मेरे दोस्त 😔

-


2 SEP 2021 AT 20:48

ना जिंदा में है ...
ना मुर्दों में गिने जाते है
बस मुरदारों में ऐसे घिरे है कि..
ना तो जी पाते है और ना मर पाते है

ना सागर में मिलते है ना धरातल पर ठहर पाते है

-


1 SEP 2021 AT 9:15

तू लम्हा लम्हा बिखेर गई मेरे जीवन का,
कण कण में उदासी है,
आ लौट के आ जा जाने वाले,
तेरा इंतजार है और रूह हमारी प्यासी है l
वो सपने जो जागती आंखों को दिखाए थे मेरी,
उन आंखों में सपने साकार होने का इंतजार बाकी है,
आ लौट के आ जा जाने वाले,
तेरा इंतजार है और रूह हमारी प्यासी है l
वो अंगुली में छल्ला पहना कर बांध दिया था हमको,
कभी ना खत्म होगा अब जिंदगी का सफर वादा किया था हमको,
आ लौट के आ जा जाने वाले,
तेरा इंतजार है और रूह हमारी प्यासी है l
वो इक मामूली सी झटपट पर छोड़ कर जाने वाले,
जो वादों में किया था वो जन्मों का साथ निभाना बाकी है,
आ लौट के आ जा जाने वाले,
तेरा इंतजार है और रूह हमारी प्यासी है l

-


30 AUG 2021 AT 14:02

जिसका ना कोई दीन ना कोई ईमान,
जिसने अबलाओ का चीरहरण किया छीना खुला आसमान,
जिसने भाई को मार कर सत्ता को हथियाया वो बेईमान,
जिसने महिलाओं का खुला आकाश चुराया वो नापाक इंसान,
पहचान लो उसको उसका नाम है .....

*** *TALIBAN* ***

-


31 MAY 2021 AT 7:46

कुछ फरीहस्त सा नजर आता है
रुख ए जानिब जालिम से नजर आता है
हनीफ ए वक्त यह है कि पल पल बदलता है जिंदगी का फरसाफा
उनका मिजाज भी कुछ बदला बदला सा नजर आता है
दिल टूट जाए मेरे जानिब को कोई रंज नही गरूर ना टूटे यही अक्सर नजर आता है

-


17 MAR 2021 AT 7:34

यूँ कश्ती की माफिक तैर रही है जिंदगी,
बेखौफ़ था बचपन मेरा लहरों सा तैरता हुआ,
अब कश्ती के हिंडौलों से भी डगमगाती है जिंदगी,
खौफ नहीं है ये कि कश्ती डूब जायेगी,
खौफ तो ये है कि दुसरे छोर पर,
आस भरी निगाह से आतुर है जिंदगी,
मेरी कश्ती डूब भी जाए कोई गम नहीं,
पर उस छोर पर आस भरी निगाह को,
नई कश्ती मिल जाय बस,
इस खौफ से संजीदा है जिंदगी,
ये अनसुलझे से मानस है कुछ कर पाने के लिए,
वरना किश्ती कभी भी डूबे बेखौफ़ होती है जिंदगी!

-


Fetching Piyush Rathore Quotes