पढ़ो लिखो   (अनपढ़)
374 Followers · 2 Following

read more
Joined 6 August 2020


read more
Joined 6 August 2020
3 APR 2021 AT 21:05

चारों तरफ़ ही वक़्त की अंगड़ाइयाँ मिलीं,
हर राह में नई नई, कई तबदीलियाँ मिलीं,
दिल को मिरे कहीं भी ना तन्हाइयाँ मिलीं,
तन्हाइ में भी उनकी ही 'परछाइयाँ' मिलीं..

-


3 APR 2021 AT 19:50

इतना ही धुआं है आज कि, मैं जल न पाऊँ,
इतना दर्द है कि मैं ख़ुद को भी छल न पाऊँ,
बारिश ए इश्क़ में, इक बूंद भी हासिल न हुआ,
इतना प्यासा हूँ कि पानी की ओर चल न पाऊँ..

तेरे रिश्तों ने बुलाया तो है, तेरे घर की तरफ,
पर शायद तेरे दर तरफ, कभी टहल न पाऊँ,
सुनो, तुम ही ले आना कभी फूल मेरे मजार पर,
तेरी यादों के दरीचे पे मैं अब सो या ढल न पाऊँ..

-


1 APR 2021 AT 14:39

Instead of making people
'April Fool'
Toady..
Plant at least One Tree
and make this
'April Cool'

-


1 APR 2021 AT 0:38

आज 'हेप्पी बर्थडे' है आपका, करें बधाईयाँ स्वीकार
हमें केक, फटाफट चाहिये, ये तो अपना है अधिकार
जुग-जुग जीयें हमारे बुज़ुर्गवर, ख़ुदा से करते मनुहार
सदा लुटाते रहें आप लाईक कमेंट्स का लाड़- दुलार..
पूछा उनसे तो बताया, उमर हुई है बस अड़सठ साल
किंतु युवा हैं दिलसे, थोइबी जैसा इनका रक्तिम गाल
काग़ज़ पे हैं फसल उगाते, YQ पर लिखते रहते गीत
वाह - वाह भी करते हैं रहते, निभा रहे दोस्तों से प्रीत..

अपने नाम के तरह 'मदीहा' के साथ हूजूर 'बेनज़ीर' भी हैं,
बड़े राइटर्स मे शुमार होने को आतुर YQ के तक़दीर ही हैं..

-


31 MAR 2021 AT 13:39

और YQ बाबा जी को
बेच आओ

-


31 MAR 2021 AT 11:37

इश्क़ क्या चीज है यह पूछिये परवाने से
ज़िंदगी जिसको मयस्सर हुई मर जाने से

-


30 MAR 2021 AT 23:37

शब ए इंतज़ार की सिलवटों पे फैले, यादों के फूल चुन भी लेता हूँ,
तबस्सुम से तुम बोल भी देते हो और मैं निगाहों से सुन भी लेता हूँ..

-


30 MAR 2021 AT 14:26

Someone to just listen with patience
without any prejudice mind.




Advice or other helps.

-


29 MAR 2021 AT 0:20

देखो फिर, रंज ओ ग़म भुलाने की रात आई है
रंगों के रंगीं फ़िज़ाओं में नहाने की रात आई है,
निगाह-ए-साक़ी से, पैहम छलक रही है शराब,
पिओ कि, आज 'पीने-पिलाने' की रात आई है..

-


28 MAR 2021 AT 16:33

इक तुम्हारे अना ने, ख़त्म कर दिया किस्सा अफ़साने का,
काश तु ज़ज्बे पे मुतमईन होती तो डर न था ज़माने का,
ये भी सुनले ताब-ए-शम्मा का अफ़साना सुनाने वाली,
घंटा, रक्स देखा नहीं तुने, अभी तक इस परवाने का..

-


Fetching पढ़ो लिखो Quotes