Pawan Singh   (JeetuSays)
63 Followers · 2 Following

read more
Joined 21 January 2019


read more
Joined 21 January 2019
3 HOURS AGO

छुआ जो है तुमनें दिल को,
रेत-महल सा ढह गए है हम।

मिलती अब सिर्फ तुम मुझमें,
कहां बाकी रह गए है हम।

I Find You,
Whenever I Search Myself.

-


4 MAY AT 9:59

इस चुनाव, व्यक्ति भी देखो, सिर्फ पार्टी नहीं।

क्योंकि सिर्फ पार्टी देख कर आप
बृजभूषण शरण जैसों को वोट नहीं दे सकते।

अंततः व्यक्ति से ही आप का क्षेत्र विकसित होगा,
पार्टी से नहीं।

विकसित प्रवत्ति के व्यक्ति को मतदान करें,
सिर्फ सोच को नहीं।

जहां सारे उम्मीदवार गलत मिलें, NOTA का इस्तेमाल करें।
मगर सुनिश्चित करें कि मतदान जरूर करें।

What appears Shiny not necessarily will Shine You.
We should Stand for what is Right,
Not for what is less Wrong.
#letsVote #useYourPower

-


3 MAY AT 20:20

ज़िद पर सभी अड़े हैं, देखो क्या हो...
मंजिलें, मुश्किलें, रास्ते और हम।

आसानी से कहां हार मानते आखिर...
सिलसिले, फासले, हौसले और कदम।

यूं पीछा तो नहीं छोड़ते कभी...
सदायें, बददुआएं, बलाएं और करम।
#inspired

Stick to the Process, Result will Come.
Be a Little late though, but Definitely.

-


1 MAY AT 22:45

सूरज भी अगर दोगे तुम एहसान जता कर
हम सिरफिरे यूं हैं कि काली रात चुन लेंगे।

क्या फर्क है हमें अगर, जिंदगी उजाड़ दे सपने
आंखों में लौ जब तक, ख़्वाब फिर से बुन लेंगे।
Do me a Favour. Don't do any..!!!

-


29 APR AT 23:08

तू है कहानी पूरी, हूं छोटा सा किस्सा मैं
तू विशाल वृक्ष सा, अदना सा हिस्सा मैं।
हर छोर को ही मेरे, दृढ़ता से थामे रखा
तू मजबूत गांठ जैसा, कमज़ोर रस्सा मैं।

To have Parents is a Blessing.
I wish, all remain blessed for Longest.

-


26 APR AT 13:59

फासलों पर, तू क्यूं है बता
दिल चाहे तुझे, इतनी खता।
छुप-छुप कर देखे, बोले नहीं
ओ मोहतरमा, यूं तो ना सता।

पतली कमर, तेरी चाल अजब
झटक के जुल्फें, ढाए गजब।
इन्हीं अदा पर तो लट्टू है जहां
थोड़ा तो रहम, क्या मारेगी सब।

ज़रा पास तू आ, एक बात कहूं
दूरी तुझसे, ना अब और सहूं।
वादा कर ले, ना तू जाएगी कहीं
भले पल ही सही, पर साथ रहूं।
#fiction
A Moment with You
Feels like a Life Lived.

-


23 APR AT 11:28

कितना भी सख्त हूं भले मैं औरों के लिए,
तू जब देखे प्यार से, पिघल सा जाता हूं।

तुझसे नाराज़ होने पर समेटता हूं ख़ुद को,
पर तू हंस के बोल दे, बिखर सा जाता हूं।

यूं तो हूं मैं उलझा, नासमझ कोई पागल,
मगर सोहबत में तेरी, संवर सा जाता हूं।
#fiction
You've a Special place in Heart.
Please reside there Forever.

-


22 APR AT 12:47

पीठ पीछे करदे मुकाबले,
मुहां उत्ते बनदे वीर ओए।

दम है ता कल्ले-कल्ले टकरो
झुंड विच फिरदे कतीड ओए।

स्वभाव मेरा जीत वी ना बदले
दस किवें बदलूगी हार नी।

Young विच Age औंदी मिठ्ठिए
Legend चे औंदा तेरा यार नी।
#sidhu #legendSong

-


22 APR AT 11:42

आज साथ हैं, करो कद्र समय की
कल का क्या पता, मिलें ना मिलें।

मन की सारी बातें, कह भी दो ना अब
वक्त निकल जाए, लब खुलें ना खुलें।

आंचल में बाग है तो इसे संवारते रहो
क्या पता फिर फूल, खिले ना खिले।

जब तलक साथ है, हाथ थाम लो मेरा
जाने कब रास्ते मुड़ें, संग चलें ना चलें।

Thinking a lot ahead de-prioritizes the Present Moment.
Live in wherever You are. You won't be here Again.

-


21 APR AT 11:59

जिन किसानों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया गया था,
वो सुनिश्चित करें कि नेता भी उनके गांव में ना घुस पाएं।

कीलें बिछाइए, पानी डालिए, अश्रु गैस ना मिले तो रेत उड़ाइए,
मगर सुनिश्चित करिए कि समान पीड़ा का आनंद नेतागण भी उठाए।

पिछले सालों के वीडियो देखिए, जो वादे हुए थे उनका हिसाब मांगिए।
पूछिए कि 5 सालों में क्या-क्या किया गया है आपके क्षेत्र में?
अगले 5 सालों का क्या ब्लूप्रिंट है उनके पास?
सांसद निधि का उपयोग किस प्रकार हुआ है?

सवाल कई है, ज्यादातर का उत्तर प्राप्त करने की कोशिश करिए।
क्योंकि अब ये फिर 5 साल बाद ही दिखेंगे।
खेत में हल चलाते हुए, फसल काटते हुए।

बीच के सालों में तो बस आपका काटेंगे।

Use your Vote as a Weapon.
Aim it Correctly and Shoot.

-


Fetching Pawan Singh Quotes