Patwari Office Online MP   (ashish_pawar)
6 Followers · 6 Following

Joined 21 February 2019


Joined 21 February 2019

किसी कार्य को पूर्ण करने के लिये देर तक जागने से अधिक जल्दी जागना आवश्यक है

-


7 SEP 2023 AT 20:50

कोई हालात नहीं समझता ,
तो कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो अपनें अपनें समझ की बात है जनाब,
कोई कोरा कागज़ पढ़ लेता है,
तो कोई लिखी किताब नहीं समझता।।

-


21 MAY 2022 AT 23:39

कड़क धूप है हर जगह ,छांव थोड़ी है
ये शहर है मेरे दोस्त, गांव थोड़ी है,
तैर के जाना है दूर....दरिया पार, अपने पास नांव थोड़ी है...
:-)आशीष

-


3 SEP 2021 AT 7:44

न झुकेंगी ये, और फिर उठेंगी ये
तो कैसे नशे का कारोबार होगा,
तमन्ना है इस ❤️ की तुझसे ही,
हर जन्म में हमको प्यार होगा😚😘

-


12 AUG 2020 AT 8:02

इक ज़रिया है ये सिर्फ , वजह का इसे नाम न दे।
कश्ती डुबोई है कमबख्त लहरों ने , तू दरिया को इल्ज़ाम न दे।

-


5 JUN 2019 AT 14:19

मुक़ाम दर मुक़ाम, मंज़िलों को छूता चला ।
कल के दरख्तों की नींव, पौधों में पिरोता चला।।
अब कैसे मिटेगी ये हस्ती भी जब भला,
धरा के रग-रग में अमरता के निशां छोड़ता चला।।

-- वृक्ष लगाएं पर्यावरण को बचाएं



-


26 FEB 2019 AT 9:54

मेरे यार क्या गज़ब कर गए,
दुश्वारियां किस्मत की वो,
मौसम पर मढ़ गए।

-


26 FEB 2019 AT 9:09

चंद सिक्कों के लोभी बंदे,
अपना ईमान बेच देते है
ख़ुदा की क्या कहें,
ज़रूरत पढ़े तो ये ख़ुदा को भी बेच देते हैं।।

-


Seems Patwari Office Online MP has not written any more Quotes.

Explore More Writers