Noorsaba Ansari   (Noorsaba Ansari ✍️)
150 Followers · 58 Following

Joined 3 December 2021


Joined 3 December 2021
1 MAY AT 14:35

मैंने खुद को उसके आसरे पर छोड़ा है नूर ,
तू रब है मेरा,मेरी तकदीर का कोई फैसला कर ।

-


30 APR AT 17:58

सही कहते हैं लोग ,
की वक्त गुजर जाता है
और गुजर भी जाता है
लेकिन कुछ यादें ठहर
सी जाते है और कुछ
लम्हे कभी भुलाए
नहीं जाते।

-


23 APR AT 14:42

अपना किरदार निभाना है
फिर इस जहां से चले जाना है,

सारी रंजिशें खुद मिट जाएंगी
बस मौत के गले लग जाना है,

इस रंग बदलती दुनिया ने या रब
दिलों को बहुत दुखाया है,

मुझे तुझसे लौ लगाना है
बस तेरी रहमत मे आना है,

यादों को छोड़ जाना है
लौट कर यहां कभी न आना है।

-


19 APR AT 11:50

हम इंसान खुद को चाहे जितना मजबूत जाहिर करें,
लेकिन जिन्दगी की तल्खियां कभी न कभी रुला ही देती हैं ।

-


4 JAN AT 12:36

तुम ने जाना है तो शौक से जाओ
हम ने रोका कब है,
लेकिन याद रहे
लौटने वालो के पहले जैसे रुतबे नही रहते।

-


31 DEC 2023 AT 18:07

और ये साल भी गुजर ही गया,
कभी रोते रोते
कभी हंसते हंसते,

-


4 DEC 2023 AT 12:59

ऐ जिंदगी क्यों न तुझे वज्द मे वापस लाऊं
बना कर कागज की कश्ती उसे बारिश मे चलाऊं

वही मनमोजियाँ, अटखेलियां और शरारत से भरे
ज़िंदगी क्यों न तुझ से बचपन की यादें माँगू

हर फिक्र जिम्मेदारियां और ख्वाहिशों से बरी करके
ज़िंदगी फिर से मुझे बाबा के कन्धों पर बिठाओ

वो सब्ज ओर सुर्ख रंग की चूड़ियों की खनखनाहट
ज़िंदगी क्यों न तुझ से बचपन का सावन माँगू

उन बागों ओर नहरों पर फिर से घूमने जाऊं
ज़िंदगी क्यों न तुझ से बचपन के यार पुराने माँगू

-


1 DEC 2023 AT 15:01

दिसंबर लौट आया है
तन्हाई साथ लाया है
बिछड़े हुए लोगों की
यादों के संग आया है
दर्द मे लिपटी हुई
उदासियों को साथ लाया है

-


16 OCT 2023 AT 8:05

कोशिश
करनी चाहिए
मंजिलें
मुकद्दर मे
हो या न हों,,
लेकिन
रास्ते बहुत
कुछ सिखा
देते हैं !

-


7 OCT 2023 AT 11:51

हम ने तो मोहब्बत मे हार कर सब्र कर लिया है साहब
तुम बताओ क्या आज भी तन्हाई मे छुप छुप कर रोते हो।

-


Fetching Noorsaba Ansari Quotes