Nita Solanki   (Nita solanki)
395 Followers · 258 Following

कब मिली थी कहा बिछड़ी थी हमें याद नही ज़िंदगी तुझको तो बस ख़्वाब मैं देखा हमने
Joined 2 January 2021


कब मिली थी कहा बिछड़ी थी हमें याद नही ज़िंदगी तुझको तो बस ख़्वाब मैं देखा हमने
Joined 2 January 2021
27 MAR AT 16:45

वक़्त की फ़ितरत ही इश्क़ की आदत बदल देता है
जो दिल में उतरा था उसे दिल से उतार देता है

-


26 MAR AT 16:16

बोहत सारे रिश्तें नाते और फर्ज़ के साथ चल रहे हैं हम मगर साथ ही तेरी आरज़ू तेरी जुस्तजू की लौ में भी जल रहे हैं हम

-


26 MAR AT 9:00

तेरे मेरे दरमियाँ कोई अंतर नहीं है
मुख्तलिफ तो सिर्फ़ जिस्म है मेरा
रूह में तो मेरी तु ही तु निरंतर है

-


24 MAR AT 12:02

તારી કેસરી કાયા છે કે ઉત્સવ ની તરંગ
રંગ છે તને કેસૂડાં ઉમંગ તને કેસૂડાં

-


16 MAR AT 10:23

मंज़िल को पाने की आरज़ू लिए हर तरफ़ कारवाँ ही कारवाँ है बस इसीके साथ चलना है तुम्हे हौसलों की पगडंडी जवां रखते हुए

-


9 MAR AT 22:15

ख़ुद बेअसर होकर असर छोड़ जाती हैं
ये शाम भी ना ढलने से पहले जी भर के खिल जाती हैं

-


8 MAR AT 8:46

कई इच्छाओ और कई तरंगों से भरा जीवन चाहती थी औरत मगर मिला उसे कई किरदारों और कई फर्ज़ से भरा जीवन

-


3 MAR AT 18:31

जो लोग ज़िंदगी को रहस्य समझते हैं वो हर वक़्त दिलों दिमाग में बोझ लिए फिरते हैं
और जो लोग ज़िंदगी को उत्सव समझते हैं वो हर लम्हा हर पल हर जगह मौज़ लिए फ़िरते है

-


28 FEB AT 17:59

धर्म और विज्ञान में बस यही फर्क है
धर्म काल्पनिक का आभास कराता है
और विज्ञान वास्तविक दुनिया का निर्माण करता है

-


28 FEB AT 17:12

आविष्कार के मामले में मेरे लिए दिमाग से ज्यादा साहस मायने रखता है क्यों की एक साहसिक ही
आगे जाके वैज्ञानिक बना है

-


Fetching Nita Solanki Quotes