Nilesh Raj   (Nilesh Raj)
395 Followers · 847 Following

Joined 25 December 2018


Joined 25 December 2018
16 OCT 2021 AT 11:55

Paid Content

-


10 OCT 2021 AT 1:10

Paid Content

-


10 OCT 2021 AT 0:51

Paid Content

-


2 JUN 2020 AT 23:40

मैं क्या हूँ? मेरी काबिलियत क्या है? इसका मूल्यांकन सिर्फ और सिर्फ मैं कर सकता हूँ और किसी के भी बस में नहीं ।

देर से पहुँचेंगे !
दूर तक पहुँचेंगे !
जरूर पहुँचेंगे !

-


10 MAY 2020 AT 5:24

"माँ"

क्या लिखूँ माँ के बारे में, दुनियाँ के किसी कलम में इतनी औक़ात कहाँ जो माँ के बारे में कुछ लिख सके,

"माँ तो वह रूप है, जिसके सामने पूरी दुनियाँ का स्वरूप बौना पड़ जाता है ।"

-


30 APR 2020 AT 20:18

- निलेश राज


अपने जमाने का रंग कुछ इस कदर बदलते देखा,
रिश्ते को सियासत बनाकर, तख्ते को पलटते देखा....

-


12 APR 2020 AT 13:21


-निलेश राज


सहज और शालीनता के भंडार है आप....
ज्ञानमयी और करुणा के विस्तार है आप....
इतनी सुन्दर छवि को प्रस्तुत किया आपने,
हम सब के सन्मुख खड़े सत्कार है आप....

-


3 APR 2020 AT 0:19

- निलेश राज


खाली पड़े खजाने को खंगाला नहीं जाता...
हर सिक्के को उछाला नहीं जाता...
जिंदगी तो बस सुर्खियाँ बटोरती है,
तुझसे दूसरे क्या, अपनो को संभाला नहीं जाता...।

-


17 NOV 2019 AT 13:12

-निलेश राज

आखिर अपने जिंदगी के सलाखों से, लड़ना कैसे छोड़ दूँ...
अगर मेरे जिंदगी में तपना ही लिखा है तो मैं, ये तपना कैसे छोड़ दूँ....
भले ही कोई मुझे किनारे करते रहे या मज़ाक बनाते रहे लेकिन....
अपनी मंजिल तक पहुँचने की आखिर, वो सपना कैसे छोड़ दूँ...

-


2 JUN 2019 AT 13:09

✍️निलेश राज

हम शायरों के मंसूबों से वो शायराना बदल गया....
हवाओ के वेग से तीर का वो निशाना बदल गया....
हर समय बिना गलती के दबाना चाहा तुमने...
अब हम भी बदल गए जमाना बदल गया....

-


Fetching Nilesh Raj Quotes