नेह!   (नेha शुkla "शून्य")
4.8k Followers · 108 Following

"इक दिलखुश लड़की।"
Joined 24 March 2019


"इक दिलखुश लड़की।"
Joined 24 March 2019
12 HOURS AGO

तेरे मेरे दरमियां रिश्तों में कई डोर रहीं
तुमने हर बार काटी पर बची कुछ डोर रहीं,

ताल्लुक का पीछा करके मैंने फ़र्ज़ अदा किया
हुस्न के जलवे बिखेर तुमने नाम बेवफा दिया,

महज रंगरेलियां रवानियाँ ही तुम्हें भाती रहीं
इश्क की बारीकियां कब कहां तुम्हे आती रहीं,

कद्र और कदरदान दोनो से तुम खफा रहें
तुमने तो कितनो को दिखाया की तुम वफ़ा रहे,

वफा से तुम्हारा ताल्लुक कब का ही टूट गया
जिस दिन तुम्हे चाहा उसी दिन मेरा करम फूट गया।

-


2 MAY AT 1:15

अरे हां!
मैं तो चांद को ढूंढ रही हूं,
शायद रात अंधेरी है....मेरी जिंदगी की तरह,
जिसमे चांद कहीं गुम सा गया है...बिल्कुल तुम्हारी तरह,
और उफ्फ ये घुप्प रात....बिल्कुल मेरी तरह।😊

.......अनुशीर्षक😊
नेहा शुक्ला "शून्य"

-


30 APR AT 21:30

हैपी बर्थडे हिटमैन।😌

-


23 APR AT 20:17

.....उसके कठिन दिनों पर
उसकी सारी बातें सुनने के बाद
माथे पर एक बोसा देकर....सोख लेना उसके हर दुख...
और अंत में गले लगा कर भर देना
एक नई ऊर्जा उसमे....😊

-


19 MAR AT 21:17

शानें तेरा सर मेरा....मन इतना तो कहता है
नींदें मेरी घर तेरा....बस इतना तो मंगता है

माशूका हूं तेरी.... हक इतना तो बनता है
पेशानी पर मेरे....इक बोसा तो बनता है।

-


12 MAR AT 22:07

मोह मन का चालक है
मन की कमान
यदि एक बार मोह के हाथ लग जाए
तो धीरे-धीरे मन पर
पूर्णरूपेण शासन मोह का ही होता है....

अनुशीर्षक😊

-


2 MAR AT 8:57

"इस देह की
भौतिक यात्रा में
तुम कभी साथ नही रहे,
मन ने तो
कितनी ही यात्राएं की है
तुम्हारे साथ....!!"

-


29 FEB AT 22:13

प्रेमी की
मिश्री सी बातों का उबटन
लालिमा बन
उभर आया करता है
प्रेमिका के
गालों पर।

-


28 FEB AT 22:14

मोर करेजा रोज जलावे
टेम टेम से घर नहीं आवै
घर आवै तो भागे धुंधली
ये सखि साजन?ना सखि बिजली!!

देखन बिना चैन नहिं आवै
खूब निहारू मन का भावे
दुनिया ओकर भई कायल
ये सखि साजन?न सखि मोबाइल!!

-


27 FEB AT 22:10

सारे गम न जाने कहां ठहर गए तेरे जाने का गम अब भी खलता है
मेरा दिमाग रुख नही करता किसी का बस तुम्हारे ख्याल से जी जलता है
स्वाद बदल नही रहे जिह्वा के ये दर्द का स्वाद क्यों नही ढलता है
जमीं ताकती है कि आसमां के पैर नही है फिर वो कैसे चलता है।

-


Fetching नेह! Quotes