Neeraj Pandey   (N@P✍️)
630 Followers · 695 Following

read more
Joined 6 April 2021


read more
Joined 6 April 2021
8 MAY AT 10:10

विवेक ही भोजन बन जाए, इतना स्वार्थ भी न पालिए
जीवन सरल हो जाए, इसलिए आस्था में रास्ता निकालिए।

-


26 APR AT 11:41

नीम के फल भी मीठे लगते है ।
मतलब अपना हो तो हर व्यक्ति में भगवान दिखते है ।

-


25 APR AT 15:27

लोग उस मंजिल को ही भूल जाते है।
जिस मंजिल का रास्ता उन्हें ताउम्र याद रहता है ।

-


13 APR AT 19:14

परिंदो को "मैं" की हवा लगी ।
मानो पंखों को आसमान में जंग लगी ।

-


7 APR AT 10:01

            
पहाड़ सा विशाल झूठ हर आदमी के मुँह से निकल जाता है,
लेकिन राई बराबर सत्य उसके गले में अटक जाता है।

    

-


30 MAR AT 17:12

जो पढ़ेगा वही बढ़ेगा,
वरना भीड़ का हिस्सा बनेगा।

-


18 MAR AT 11:13

चाय गर्म ☕ओंठ नरम 💋
एक किस 😘 देने में क्या शरम🫣

-


15 MAR AT 9:44

{चरित्र का अर्थ है }
"अपने मानवीय उत्तरदायित्वों का महत्त्व समझना और उसका हर कीमत पर निर्वाह करना” ।

-


22 FEB AT 6:18

ज़िंदगी की चाल को दिमाग़ से सोचने वालो,
एक दिन तन्हा हो जाओगे भीड़ में चलने वालो।

-


26 JAN AT 12:03

सत्य की परिकाष्ठा से देश और परिवार बनता है ।
जी हजूरी से दफ़्तर के नौकर का वेतन बनता है ।।

-


Fetching Neeraj Pandey Quotes