Neera Goyal  
210 Followers · 9 Following

no personal comments
Joined 17 February 2021


no personal comments
Joined 17 February 2021
23 OCT AT 12:30

ताउम्र किया मैने इंतजार तेरा,
बचे है चार पल जो अब तन्हा बिताये नहीं जाते,

-


12 OCT AT 18:04

ये दिल सिर्फ तुम पर मरता है,
पर नीरा जीता तो
अपने लिए भी है

-


6 OCT AT 19:35

दुनिया मैं भगवान के बाद आपका सच्चा साथी सिर्फ आपका शरीर है।
यदि वह आपके साथ है तो पूरी दुनिया आपके साथ है।
वरना कोई नहीं पूछता।

-


4 OCT AT 20:31

जिंदगी मिल तो गई दोबारा पर कैसे जीना है समझ ही नहीं आ रहा जिंदगी तो जब बस मां देती है तभी समझ आता है कि कैसे जीना है क्योंकि सिखाती भी है ना वह पता होता है चलना भी सीखना है इंसानों के चेहरे पढ़ना सीखना है पर अब तो कुछ समझ नहीं आता की कैसे जीना है बस है भगवान ही प्रार्थना है जिंदगी तभी मिले दोबारा जब माँ दे जन्म,
बिना माँ के जीवन का कोई अर्थ नहीं।

-


27 SEP AT 17:46

हमेशा ऐसा नहीं होता

-


26 SEP AT 17:55

रिश्ते भीबूढे होकर खत्म हो जाते है

-


26 SEP AT 10:17

एकला चलो रे.।

-


26 SEP AT 10:09

क्यों डरते हो राहुल अकेला रहने से. अच्छा ही तो है ना किसी के छोड़ कर जाने का डर जब आए अकेले तो जाना भी तो अकेले हीहै।

-


24 SEP AT 21:30

तेरा कभी-कभी यु घूमने. आ जाना बड़ा सुकून देता है.

-


24 SEP AT 12:51

दिल मेरा बहाने बनाने सीख गया है मोहब्बत का मुझ पर असर हो गया।

-


Fetching Neera Goyal Quotes