Mukesh Singh   (अबीर)
2.8k Followers · 7.5k Following

♥️
Joined 1 January 2018


♥️
Joined 1 January 2018
30 JUL 2023 AT 15:58

i have a cigarette
in my chest pocket
which i think
i am going to light
for the sole purpose of knowing
how it feels to be free of pain
to have a drag of relief
from the voices inside my head


but it only hid the pain
behind the smoke veil instead
why?
i do not understand
are you more cancerous, my love?
more crooked and soggy
than the cigarette i had
in my chest pocket?

-


31 JAN 2022 AT 9:19


(Poem in caption)— % &

-


17 NOV 2021 AT 10:46

अब वो सुगंध ना रहा, ना ख्वाबों में ना किताबों में
लगता है कुसुम इश्क का, मुरझा गया हैं।

-


13 SEP 2021 AT 8:03

एक बात सयानी कहती हूं
मैं पागल पागल रहती हूं
तुम ना जानो उंस पिया की
दर्द दिलों के इश्क पिया की
मैं सांझ सवेरे सहती हूं
एक बात सयानी कहती हूं
मैं पागल पागल रहती हूं।

-


24 JUL 2021 AT 22:00

कहो कौन सी आग है तुम में?
लौ
लपट
चिराग है तुम में?
मैं गरम लू सी बातों में भी
शीत लहर को कहती हूं।।

कहो कौन सवाल है तुम में?
क्यों बेनर्मी के ताल हैं तुम में?
इस मुंह देखी की प्रीत को भी
मैं मधुर स्वर संगीत कहती हूं

तुम गए
बस निशान ये ठहरे
रक्त-रिसाव
घाव ये गहरे
अब खुले बदन जाड़े में भी
मैं रेशम को पहना करती हूं
मैं दुनिया की तीव्र-गति से अक्सर
उलट अकेले बहती हूं।।

-


18 DEC 2020 AT 22:45

Hymn for the lads

Every man for himself lads
Do not let down your guard
And if for a moment it is let down
Doomed is the soul
Scarred is the heart
Rise-o-rise my broken lads
Rise from the wrinkled wreath
Rise from the ashes smouldering
Rise from the dirt beneath
Cheer up my lads
The worst is over, the best is yet to come
Put together of the shattered hearts
One-by-one, bit-by-bit
The best is yet to come for sure
The worst is over
Or is it?
The best won't come
The worst will stay
And this wicked world will strike again
Cry alone, Cry alone
Pour your tears down the drain
Cry alone, Cry alone
Smile away your sufferings lads
Smile away your pain

©Mukesh Singh (Abir)



-


16 JUL 2020 AT 10:36

लगा के आग सीने में
तुम कहां चली हो?
मौसम जहां की बारिश हो
तुम वहां चली हो
बैठी हो तुम जिस दरिया में, छुप के
खबरदार
ये लपट तुम तक
वहां भी पहोंच सकती है
पानी तो फिर भी पानी है
सीने में जलती लौ इश्क़ की
लहू सुखा सकती है।

-


10 JUL 2020 AT 17:51

आज अर्सों बाद
मैं तकिये तले रोया हूँ
देख तसवीर तेरी
आंखें तेरे
ऐब तेरा
सिसक-सिसक के सोया हूँ
सोच के भी तुझे संग मेरे
ना आंसू घटे ना ग़म
आज
ना बादल रुके ना हम ।

-


17 JUN 2020 AT 13:03

बलखाती सी बातें उसकी, मुझको बड़ा सताती है
नैनन से प्यार जता के नटखट, होंठों से मुकर जाती है

-


6 JUN 2020 AT 19:50

ख़ामोश रहना बेशक अगर इश्क़ हो जाये
मसला फ़रेब का हो तो शोर होता है।

-


Fetching Mukesh Singh Quotes