मनमीत   (मनमीत)
5.6k Followers · 1.3k Following

📝Books can be read by all, but the one who reads the mind is educated.
Joined 20 October 2019


📝Books can be read by all, but the one who reads the mind is educated.
Joined 20 October 2019
1 JAN AT 19:01

तारीखें और मौसम बदलते हैं
कुछ यादें कुछ पल बदलते हैं

हिस्से में किसके क्या आया ?
आजकल रिश्तों को भी इंसान

कपड़ों की तरह बदलते हैं ...

-


24 DEC 2023 AT 22:49

इस दुनिया को जानो समझो
जिसको तुम अपना मानते हो वही बेगाना है
जिसको तुम बेगाना मानते हो वही अपना है

-


24 DEC 2023 AT 22:48

इस दुनिया को जानो समझो
जिसको तुम अपना मानते हो वही बेगाना है
जिसको तुम बेगाना मानते हो वही अपना है

-


24 DEC 2023 AT 22:47

इस दुनिया को जानो समझो
जिसको तुम अपना मानते हो वही बेगाना है
जिसको तुम बेगाना मानते हो वही अपना है

-


24 DEC 2023 AT 22:36

इस दुनिया को जानो समझो
जिसको तुम अपना मानते हो वही बेगाना है
जिसको तुम बेगाना मानते हो वही अपना है

-


23 DEC 2023 AT 22:37

वफा के बदले वफा की उम्मीद बेकार है
कलयुगी जमाना है प्रेम की आस बेकार है

-


22 DEC 2023 AT 21:19

एहसास हो तो सब मुमकिन है
आस की डोर फिर मिला देती है

-


29 DEC 2022 AT 16:35

ना चाहूं मैं पिज्जा बर्गर
ना चाहूं समोसा कचोरी
ना चाहूं पानीपुरी बर्फी
ना चाहूं जलेबी इमरती
ना चाहूं मैं 5G इंटरनेट
ना ही फोन की लंबी बैट्री
मैं तो चाहूं पाना तुम्हारे
गुलाबी लबों की मिठास
जो सदा सदा हृदय को
प्रेम मधुमय करती रहती

-


25 OCT 2022 AT 18:57

नई उमर में सुंदरता के लिए मेकअप लगाना पड़ता है
पर प्राकृतिक रचना उमर की मोहताज नहीं होती है वो हमेशा सुंदर रहती है
क्योंकि आए चाहे नया बासमती पर
चावल पुराना वाला ही अच्छा लगता है

-


4 OCT 2022 AT 18:32

बेहूदा Reels,
अत्यधिक selfi
फैशन या मनोरोग ??

-


Fetching मनमीत Quotes