Mishty _Miss_tea   (Mishty's moment ©)
2.7k Followers · 3.8k Following

read more
Joined 30 September 2018


read more
Joined 30 September 2018
30 MINUTES AGO

-


AN HOUR AGO

सुबह की औंस धूप से तपकर
मेरे आँखों में रक्त बनकर उतर आई है,
धीरे धीरे तुम्हारी यादों की गरमाहट
मेरे हृदय को अंदर से जला रही है,
जैसे एक काल की तपिश के बाद पृथ्वी
पानी को तरस रही है,
और मेरा दुपट्टा मेरे अश्रुओं को रोकने की
नाकाम कोशिशों में जुटे रहता है,
अब दिन नहीं उगता पर मायूसी उगती है,
सुरज से ज्यादा तुम्हारी यादें तपती है,
रात को तुम्हारे बगैर अकेलापन मेरे साथ रोता है,
घर की एक एक दीवारें तुम्हारे रंग से रंगी है,
मेरे खयाल और मेरे ख़्वाब केवल तुम्हें महसूस कर रहे हैं,
तुम थे तो सब हसीन था.. पर अब जैसे
मेरे सारे लम्हें बदल गए, तुम रुकते तो देखते
कुछ हादसों में देह की मृत्यु नहीं होती
जान की परवाह नहीं होती फ़िर भी....
मन की मृत्यु सारे मौसम बदल देती है

-


21 HOURS AGO

कपास उगाने वाली लड़कियां
कपास का दिया जलाकर ईश्वर का आह्वान करेगी और ईश्वर को भलाबुरा कहेगी,

कपास उगाने वाले लड़के
उसी गुस्से में अपने ही कपास को
जलाने तक पहुंच जायेंगे

आजकल चुटकीभर
फ़र्क है बस लड़की और लड़कों के बीच

-


22 HOURS AGO

उफ़ कितना मीठा है तुम्हारा बोसा कहने वाले लड़के ... उसे कोई भौगौलिक गतिविधियों की जरूरत नहीं होती... बस धोखा देकर मुंह फेर लेते हैं और अपनी प्रेमिका के आंखों में समंदर भर देते हैं... ऐसे लड़के भुगोल जानते हैं बस यह नहीं जानते के लड़की को दिए गए अश्रुओं के बदले स्वयं ईश्वर तुम्हारे होठों पर नमक उगाएंगे इक दिन ....

-


YESTERDAY AT 12:39

ऊंची ईमारत
(शेष अनुशीर्षक में)

-


YESTERDAY AT 12:05

Duniya me jo mange wo na mile uske bad jo bhi mile usse mn bhar jata h

-


YESTERDAY AT 10:36

सच्चे दोस्त का मेरी आंखों पे असर दिखता है,
जो बरसते रहते है बेमौसम, बसर दिखता है,
जिस तरह इश्क़ में मारा था कातिल ने मुझे,
ना ख़ून दिखता है, ना हाथों में खंजर दिखता है,

दोस्त जो गुज़ारा था वो वक्त बहुत याद आता है,
हर कैलेंडर में हमारे बिछड़ने का लम्हा दिखता है
रोते बहुत है हम बेचैन हो के तन्हा रातों में,
ये चांद भी सितारों के साथ रातभर चलता दिखता है,

ना_गंवार गुज़री, जो गुजारी ना जा सके,
बताओ खामख्वाह कौन यहां खुदकुशी सीखता है,
सोचा था जैसे तैसे जिंदगी गुज़ार लेंगे, पर
दोस्त समंदर और ज़िंदगी आग का दरिया दिखता है,

-


13 MAY AT 18:29

હૃદય ની બારી
માંથી હાથ નહીં
જીવ પણ જાય ક્યારેક,
જીવનાં તમામ જોખમે
પ્રેમ ની
મુસાફરી હોય છે

-


13 MAY AT 18:08

सब्र चाय नहीं है
जो उसका स्वाद मीठा हो..
कईबार हम इतना सब्र कर लेते हैं की
अंत में उसका स्वाद ही भुल जाते हैं

-


13 MAY AT 17:36

अदब_ए_मोहब्बत आसमान सिर पर उठाने वाले,
बहुत ख़ास होते है मसनूई आँखों से मुस्कुरानेवाले,

-


Fetching Mishty _Miss_tea Quotes