Mahaveer sagar   (महावीर सागर)
778 Followers · 20 Following

read more
Joined 3 October 2019


read more
Joined 3 October 2019
15 JUL 2022 AT 20:52

रहमत है ये खुदा
मकान मेरा कच्चा था मुझपे बरसते रहे
मेहलो की वो शहजादी बूंद को तरसती रही
रहमत तेरी मोहब्बत का शरबत पीला दिया
गुरबत में रही वो मेरे प्यार को तरसा दिया

-


13 JAN 2022 AT 0:28

हाथ मेरा कांप रहा था उससे हाथ मिलाने में
पहले जैसी बात नही उसके मिलने आने मैं
उससे जिक्र अब मोहोब्बत का नही होता है
उससे मिलकर भी हाथ मिलाने का मन नही होता है

-


2 OCT 2021 AT 23:10

यादें हशी, राह में मदहोशी
उस पर ये मौसम में नमी
तन्हा दिल तलबगार क्यों न हो
अर्शा गुजर गया दीदार को
मिलने की चाहत आखिर क्यों न हों

-


28 SEP 2021 AT 0:47

इक शाम मोहोब्बत का जाम पिया था हमने
अब तो हर रात उसके नसे के सुरूर में गुजरती है

-


23 SEP 2021 AT 19:45

अपने लहज़े में तमीज़ रखो जनाब
लिवाश तरीके से सब पहनते है
और हमें न बताओ तुम कैसे हो
लिवास देख कर लहजा बता देते है

-


17 SEP 2021 AT 15:16

एक हम है जो तन्हा रहते है
वो किसी और की बाहों में समय बिता रही है
हम यह जाम पे जाम पिए जा रहे है
वो अब भी नशे की तरहा चड़ती आ रही है

-


22 JUN 2021 AT 0:42

रुख़ मोड़ लिया हवाओं ने
तेवर तेरे देख कर
और
तू मोहब्बत का दाबा करती है

जख़्म देना फ़ितरत में हैं तेरी
तू मरहम लगाने की बात करती है

-


5 JUN 2021 AT 21:19

मेरी शायरी कोई मेरे लहज़े में पढ़ लेता
में हर ख़ुशी ऊसपर फ़ना कर देता
अफसोस मेरी शायरी वो समझ न पाया
दी हुई मेरी ख़ुशी वो सम्भाल न पाया

-


26 MAY 2021 AT 15:30

उन सपनों को जो सोते हुए नही होस में देखे है
मुस्तकविल की तलाश को मुनासिब करना है

-


18 MAY 2021 AT 21:12

मंजिल सामने है चलने की देर हैं।

राह छोड़कर किसको शोहरत मिली हैं।
डटकर सामना करने से ही मंजिल हासिल हुई हैं

-


Fetching Mahaveer sagar Quotes