कुछ बातें मेरी भी   (Tapswi@jay..✍️)
1.2k Followers · 1.4k Following

🐹🐼🕊️
Joined 18 May 2020


🐹🐼🕊️
Joined 18 May 2020

🤗🐾🐾🐾🐾🐾🤗

हूँ ख़ुद में खाली पर ,
ख़ुद के लिए एक पल भी खाली नहीं हैं .....
भाग दौड़ भारी जिंदगी में ,
कांटो के बाग़ के लिए कोई माली नहीं हैं ......
जाना तो बहुत दूर तलक हैं पर ,
ख़ुद से ख़ुद को अब तक जाना नहीं हैं ....
हूँ मुक़द्दर की तलाश में मुश्किलों से भरे सफ़र में ,
रुकना नहीं मुझे सफलता का फूल
जब तक ख़ुद को दिलाना नहीं है ....

💐🌹🥀🌹🌷🥀🌹🌷🥀🌹🌷

-



कुछ लोग कभी नहीं बदलते ☃
ना स्वभाव, न व्यवहार ,
न अपनी स्थिति , न परिस्थिति ,
और न ही अपना अहमियत
क्योंकि
सभी
सभी के लिए नहीं बनेे होते ,
उनमें से एक हैं.......

🔥 ~success~🔥

🌀But🌀
Everything is possible
if your attitude and
designs are perfect for
your goal,aim and success... 😊

-



चलना ज़रा संभल कर
हर कोई चहरे लिए हैं एक.....
जिंदगी की राह में चलते एक सफ़र में
मुसाफ़िर हैं कई अनेक ....
जंहा लगते सब एक से ,
एक सी होती मंजिल इनकी
पर
कोई नहीं किसी के जैसा इस सफ़र में
हम सफ़र होके भी
यहाँ अलग अलग हर एक... .


🔥❄🔥🌪🌩🌟☀

-




कोई भी नहीं हैं अपना,
यहाँ सब बेगाने ही कहते हैं ।।।।

कितना भी जान ले, कह ले तेरेे अपने हैं ,
पर असल में वो अनजाने ही रहते हैं ।।।।

☔🔥☔🔥☔

-



चाहत थी मेरी चंद खुशियां
संग तेरे बाटने की .….

जब दिल ही बट 💔 गया तो
अब रहा न कुछ बाटने को .....

-



Dear बचपन ,

सुनों मेरी............. क्या??
बड़प्पन की कहानी हैं ,,,

क्यारी गमले में लगी फूलों में
वो पहले जैसा महक नहीं हैं ...
हंसते मुस्कुराते तो रोज़ है ...
पर उन खिल्लाहट में
पहले जैसा खनक नहीं हैं ....

-



सुनाई सबको मैंने भी कहानी जिन्दगानी की,
पर कराह न समझा किसी ने ....
जो उठाया क़लम थकहार कर
ख़ुद को ही दर्द बताने की ,
लिखी मैंने वो सारी बातें फ़िर पन्नों
पर इसबार भी न समझा किसी ने...
लगे रहे वो तवज्जो दे बस वाह वाह!! जताने में ही ,
मेरे छलकती आह..! की आँसू न समझा किसी ने...
लिखी जख्म पन्नों पर मैंने इस बार फ़िर से
लेखक ही समझा पर ना समझा किसी ने..

-



रात के अंधेरों की जरूरत नहीं पड़ेगी तुमको

बस हुनर खुली आँखों से सपने सच करने का रखना ...

ज़िद्दी अंधेरा हैं कालिमा भी भयंकर होगा

हौसला हैं वो एक दिन मुट्ठी में चाँद भी होगा

जगाये दिल के अन्दर जुनूनीयत को रखना ...




-



*जीवन में सुख साधन से संपन्न*
*व्यक्ति भाग्यशाली होते हैं*
*लेकिन*
*~परम सौभाग्यशाली वो होते हैं,~*
*जिनके पास*
*"भोजन के साथ भूख भी हो"*
*"बिस्तर के साथ नींद भी हो"*
*"धन के साथ धर्म भी हो"*
*और*
*"विशिष्टता के साथ*
*शिष्टता भी हो!!!"*

*🙏 राधे राधे🙏*

-



कितनों को बताएं गम किस किस बात का है .....
बस इतना गिन लीजिए आंखों से निकले
एक एक एहसास भरी बूंदे कितने लाख़ का हैं ...


-


Fetching कुछ बातें मेरी भी Quotes