Krishnan M   (Krishnan)
1.1k Followers · 117 Following

read more
Joined 6 June 2020


read more
Joined 6 June 2020
24 MINUTES AGO

अधुरी हूँ मैं तेरे बिना
नहीं होता बिन तेरे जीना
होती है दिल में हलचल
कर दे मुझे तू मुक़म्मल

-


9 HOURS AGO

It's easy to say sorry and
forget, carrying on with
your life. But have you
ever thought the
situation of the person,
whom you have hurt?
Have you ever even
tried to look back?

-


23 HOURS AGO

उनके ज़िन्दगी के सुर ताल में
कोई शक नहीं होता,
जो बिना कोई शिकायत
चाहत की महफ़िल से गुज़रते हैं,
सिवाय थोड़ी सी रूठना मनाना
जो लिखा है हर प्यार की किताब में।

-


23 HOURS AGO

जितना भी आपका प्रशंसा करें उतना कम है और आज जब मुझे इस शुभ दिन पर, आपके जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर कुछ लिखने का मौका मिल रहा है तो सच बोलू कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है, कहाँ से शुरू करुँ।
है तो ये आपका जन्मदिन, लेकिन तोहफ़ा तो आप हमे देते आ रहें हैं, कई रूप और रंग में जो हमारे और हमारे प्यारी भारत माता की भलाई, उन्नति और सुरक्षा के लिए है। बिना कोई संकोच, मैं ये ज़रूर कह सकता हुँ कि, आप जैसे देश भक्त को बेशक़ सारे करोड़ों देशवासियों का प्यार और प्रार्थना आपके साथ है, साथ में भगवान का और भारत माता का आशीर्वाद भी।
"आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ"

-


16 SEP AT 23:50

"എനിക്ക് നിന്റേതാകണം, നിന്റേതു മാത്രം" എന്ന് ഞാൻ പറഞ്ഞാൽ, നീ എന്നെ നിരാശപ്പെടുത്തുമോ? കാരണം, ഞാൻ എവിടെ പോയാലും എന്ത് ചെയ്താലും നിന്നെ മാത്രമേ കാണുന്നുള്ളൂ, മറ്റാരെയും കാണുന്നില്ല.

-


16 SEP AT 22:56

I wish to be yours, to live my life with your ifs and buts and your tantrums. But it seems you have already decided to move on without me handing over your tantrums to someone else!

-


16 SEP AT 22:17


इस दुनिया की भीड़ में
क्या तुम मुझे पहचान पाओगे?
नहीं ना? मैं भी नहीं पहचान पाउँगा तुम्हे?
तो क्यों ना अभी अपनी जान पहचान बड़ाए?
ताकि कल जब हम कहीं भी मिले
खुशी से हम गले लगा सकते हैं!

-


16 SEP AT 13:20

जाने क्या ढूंढता है
ये तेरा दिल ?

वो उम्मीद जो किसी भी वक्त
तेरी चाहत का दरवाज़ा
पर दस्तक दे सकती है या
वो इंतजार जो किसी भी वक्त
खत्म हो सकता है ?

जो भी है वो
बस यही मैं कहना चाहूंगा उसे
देर न कर !

-


16 SEP AT 9:06


The bravest thing I've said to anyone is, "Sorry, I cannot do it." Saying 'no' has been very difficult for me; as a result, I used to find myself in many uncomfortable situations.It took years for me to say 'no', and when I did it finally braving the situation , I felt a wave of relief flowing in me. Since then, my life has taken a different turn, and now I find myself in favourable situations.

-


15 SEP AT 19:38

बड़ी बेमिसाल होती है हुस्न की अदाएं
जो एक ही नज़र में ना जाने कर जाती है
कितनी सारी बातें !

-


Fetching Krishnan M Quotes