Kmlu 1012   (Its Kmlu1012)
4 Followers · 4 Following

Joined 26 April 2021


Joined 26 April 2021
AN HOUR AGO

हर नाम पर नही रुकती
धडकनों...
के भी उसूल होते है!

-


4 MAY AT 22:17

नई शुरुवात करने के लिए नए लोग ,नई जगह
नया माहौल के साथ ही जिया जा सकता है
यू पुराने लोग, खंडहरों और पुरानी आदतों में
रह कर बस दिखावा किया जा सकता है !
जिसमे #Kmlu कोई..… तो बहुत निपुण है

-


4 MAY AT 19:45

लहजे में सहजता सदाचार
को प्रमाण करती है n
कमजोर परिस्थितियों मजबूती का
निर्माण करती है !

-


3 MAY AT 10:22

उम्मीद है सहारा है और ताकत है किताबे !
अंधविश्वास और अंधभगती के लिए
बढ़ी घातक है किताबे !

-


2 MAY AT 19:29

कमजोर, तन्हा या लाचार महसूस करो तो
सबसे मजबूत होती है सहारा किताबें !
जरा डूब के तो देख इनमें #Kmlu
नहीं करती कभी किनारा किताबें !
सपनों को असलियत बनती है
जिंदगी का सही मतलब समझती है
ता उम्र सही रखती है
नजर , नजरिया और नजारा किताबें !

-


1 MAY AT 16:40

जाति धर्म और ईश्वर को मानने वालो
तुम्हारी सोच में क्यू आजादिया नही होती !
मंडप से लेकर मुंडन तक बिना उनके
कोई भी शादियां नही होती !
नीची जात का खाते नही
नीची जात को पास बैठाते नही
कहने वालो...
हर विवाह समरोह में खाना क्यों ठुसते हो
वो खाना भी वही लोग बनाते है
वहा कोई शहजादिया नही होती !

-


1 MAY AT 14:06

कभी नोकर में , कभी अफसर में !!
कभी घर , गली और दफ्तर में !!
जाने कितने रूप कितने किस्से है
वो शामिल है जिंदगी के हर अवसर में !!
उमंग उलाश खुशी की नींव जुड़ी है जिनके हाथों से !
मकान इमारत, मंजिल सब बनाते है बड़े सनेह और जजवातो से !
शामिल है हरदम , हर खुशी हर गम
में जुड़ी है जहा अपनी भावनाएं !।
मजदूर दिवस की सभी मजदूर साथियों को
ढेर सारी शुभकामनाएं !।

-


27 APR AT 23:54

कहते है दिल करो याद तो ईश्वर भी मानता है !
सच्ची हो फरियाद तो ईश्वर भी मानता है !
कोई ऐसे ईश्वर को जाने कैसे मानता है
सदियों से एक ही धर्म , एक ही जाति में
जोड़ियां बनाता आया है
मतलब हम कह सकते है
के जातिवाद तो ईश्वर भी मानता है

-


27 APR AT 23:54

कहते है दिल करो याद तो ईश्वर भी मानता है !
सच्ची हो फरियाद तो ईश्वर भी मानता है !
कोई ऐसे ईश्वर को जाने कैसे मानता है
सदियों से एक ही धर्म , एक ही जाति में
जोड़ियां बनाता आया है
मतलब हम कह सकते है
के जातिवाद तो ईश्वर भी मानता है

-


27 APR AT 23:45

कलम नू किताब तों
खुशबू नू गुलाब तों
उम्मीदा नू ख्वाब तों
सवाला नू जवाब तों
डी नू आर तों
मेनू मेरे प्यार तों
आशिक नू यार तों
उड़ीकां नू इंतजार तों
कदे वख ना होन दयी

-


Fetching Kmlu 1012 Quotes