Kiran Krishna Pathak   (किran कृष्णा)
5.0k Followers · 2.7k Following

read more
Joined 29 December 2019


read more
Joined 29 December 2019
36 MINUTES AGO

साँस लेते हैं मगर ज़िंदा लाश बनकर
तेरे बिना एक पल बरस लगता है
तू नहीं तो दुनिया वीरान लगती है
तू नहीं तो दिल को कुछ नहीं जंचता है

-


39 MINUTES AGO

यादों के बिना क्या ही ज़िंदगी है
तू नहीं है साथ तेरी यादों से हर ख़ुशी है
यादें तुम्हारा एहसास दिलाती है दिल को
कृष्णा"यादों के संग जीना ही सच्ची आशिक़ी है

-



सो जाने दो इन बाहों में हर दर्द से होकर बे'ख़बर,
हर ग़म भुला तुझ संग कट जाएगा ज़िंदगी का सफ़र।

-



इन हरी भरी वादियों में ढूंढते हैं तुझे दिलदार,
इस सुहाने मौसम में तू करता है क्यों बेक़रार।
तन्हाई में तड़प कर दिल कर रहा तेरा इंतज़ार,
कृष्णा"तू न आया ये दिल हारा तुझको पुकार।

-



जब दोस्ती का नाम आता है उसमें कोई
छोटा कोई बड़ा नहीं होता घमंड बिल्कुल नहीं
करना चाहिए,क्यों न कितना ही शक्तिशाली क्यों न
हो।हाथी अपनी ताकत के बल पर रोज
चींटी को परेशान करता था रोज उसके घर
पर पानी डालता
था चींटी दोस्ती की दुहाई देती थी कि हम
सभी जंगल
मे रहने वाले दोस्त हैं, एक दिन हाथी लेटा
हुआ था तभी चींटी उसकी सूँढ में घुसकर
काटने लगी हाथी
चिल्लाने लगा कौन है मुझे पीड़ा दे रहा है जब चींटी निकली
तब हाथी को समझ आया कि शक्ति का अहंकार नहीं करना चाहिए।

-



//एहसासों की छुवन//

तुम्हारे एहसासों की छुवन जब जहन को सताती है
बनकर गंधराज़ की ख़ुश्बूू तन मन को महकाती है

खो जाते हैं उन बीते उन ख़्वाबों ख़्यालों में हम
जब जब गुज़रे लम्हों की याद दिल को आती है

खुली किताब बनकर रह गई यह ज़िंदगी अपनी
हर शब्द बिखर कर पन्नों पर ग़ज़ल बन जाती है

अब न रहा वश में अपने कोई ख़्वाब न ये दिल
कृष्णा"तेरी यादें विरहन बना सारी रात जगाती हैं

-



हम आलसी नहीं हैं छोटू
आओ चाय पिलाएँ ☕☕

-


YESTERDAY AT 21:22

वक़्त से हारकर कभी मत
होना उदास
वक़्त से कोई जीत कहाँ
पाया है
वक़्त के साथ क़दम बढ़ाते
चलना वक़्त के साथ

-


YESTERDAY AT 17:22

बचपन के जिसमें सुकून
ही सुकून था




ज़िंदगी एक दर्द बनकर
रह गई

-


YESTERDAY AT 14:05

मंज़िल तक जाने के लिए
काग़ज़ की कश्ती ही सही
हँस लो मुस्कुरा लो चार
दिन की है ये ज़िंदगी

-


Fetching Kiran Krishna Pathak Quotes