Kavita  
0 Followers 0 Following

Joined 10 April 2024


Joined 10 April 2024
12 HOURS AGO

कोशिश करके हार जाना लाख अच्छा,
बिना कोशिश किए हार मान लेने से .....

-


6 MAY AT 10:38

चलने से रास्ते भी दिखने (खुलने) लगते हैं
और मंज़िल का अंदाजा भी लगने लगता है....

(कि कितनी दूरी अभी बाकी है
इस राह और उस मंजिल में).....

-


5 MAY AT 11:01

लोग वही करेंगे जो उनकी फितरत है,
तुम वो करो जो तुम्हारा चरित्र है.....

-


4 MAY AT 11:06

बदलाव एक विश्वास है,
ऊर्जा है,
जीवंतता का प्रमाण है....
.... रोज थोड़ा थोड़ा मौसम बदलता है
और एक अंतराल के बाद
बहुत बड़ा परिवर्तन
देखने को मिलता है;
दर्शाता है
कि उसमे जीवन है,
मन को भाता है
बदलता मौसम....

-


3 MAY AT 13:25

पढ़ना है तुझे
उन दुआओं के लिए ...
कामयाब होना है
उन सपनों के लिए ...
जो तेरे साथ - साथ,
तेरे लिए,
तेरे अपनो ने भी देखे हैं ...

-


2 MAY AT 11:47

चलना शुरू करने से ही
रास्ता कम होगा,
वर्ना
एक जगह रुके -रुके
तो कभी
सफर शुरू ही नही होगा...

-


1 MAY AT 11:38

अब जो रुके या रास्ता बदला,
तो न जाने कितना वक्त और लगेगा,
फिर यहां तक पहुंचने में ....

-


30 APR AT 11:19

शायद ज्यादा घुमावदार हैं सपनों, लक्ष्यों/मंजिलों के रास्ते,
अगले ही मोड़ पर क्या आ जाए, कोई अंदाजा नहीं.....

-


29 APR AT 11:48

अधूरी बातें और अधूरे कामों को पूर्णता कब और कैसे मिलेगी, कोई नही जानता,
बेहतर है, इन्हें स्वयं पूरा करें, अगर आपके लिए अहमियत रखते हैं तो....

-


28 APR AT 10:33

धीरे - धीरे ही सही,
पर चलना जरूरी है,
सफर जारी रखने के लिए....

-


Fetching Kavita Quotes