Himanshu sharma   (#Himanshu)
329 Followers · 8 Following

Not a good writer but still trying to write.....
Joined 17 January 2018


Not a good writer but still trying to write.....
Joined 17 January 2018
2 JAN 2022 AT 18:42

जैसे फैला हुआ अनंत आसमान
बारिश की बूंदें और उनमें घुला हुआ
तेरा प्यार ❤️

-


2 JAN 2022 AT 18:32

कुछ इशारों में तुमने कुछ कहा था
मैं नासमझ शायद समझा नहीं,
कि तुमको भी कुछ हुआ था,
अब जब समझा हूं तो,
न पास तुम हो ना ही तुम्हारा प्यार
बस हैं तो कुछ यादें और साथ बिताए वो पल,
जो शायद कभी नहीं भुला पाऊंगा मैं,
अब तुम किसी ओर की होने को हो
और मैं बस तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा...

-


8 DEC 2021 AT 9:36

प्यार है तो इजहार करो
क्योंकि वो जब किसी और की
होती हैं न...
तो ये दिल बड़ा रोता है यार...

-


4 SEP 2021 AT 17:09

वो अक्सर कहते थे हमसे
"बहुत अच्छे से जानते हैं तुम्हें"
फिर पता नहीं आज,
उसे मेरी बेचैनियां
महसूस क्यूं नहीं होती...

-


17 MAY 2021 AT 23:16

तूने तो हर मोड़ पर सिखाया है,
अपना कौन पराया कौन
ये भी तो बताया है,
वक्त की नजाकत को भी तो
तूने ही समझाया है
सफर आसान नहीं है
लेकिन सफर को आसान भी तो
बनाया है तूने
जिंदगी चुनौतियों से भरी हैं
लेकिन इन चुनौतियों से लड़कर
जीतना भी तो सिखाया है..

-


16 MAY 2021 AT 22:37

अजीब है ना,
ये ऐसा हैं जैसे सब कुछ
तुम्हारे फिर से क़रीब हैं ना,
कई बार जिन्हें याद कर
रो देते हैं हम,तो कभी
मुस्कुराने की वज़ह भी होती हैं ना,
यादों के साएं में जीना
हसीन हैं ना !!

-


14 AUG 2020 AT 23:12

जो अचानक रुक गए
चलते चलते क्या इतना
थक गए..!!
अभी थकना नहीं हैं तुझे,
अभी रुकना नहीं है तुझे
ये मंजिले नजदीक ही हैं
बस दो कदम और..
तुझे कुछ हुआ थोड़ी
हैं..।

-


13 AUG 2020 AT 14:37

उस जमीं का दीदार करते हैं
जो कह गए थे आएंगे वापस
उनका इंतजार करते हैं,
हैं आसमां से भी एक गुज़ारिश
जाकर कह दो उस रहबर से अब हमें
और ना यूं तरसाए
करता हूं इंतजार साहिल पर
जल्दी से अपना दीदार कराए...

-


12 AUG 2020 AT 10:31

में भीग जाओ थोड़ा सा
क्यूंकि ये दुआएं ही हैं,
जो दवा से ज्यादा असर करती हैं..।।

-


11 AUG 2020 AT 12:11

प्रेम का हर पाठ
कर्म की महत्ता,
मित्रता का पाठ
प्रेम का त्याग,
जीवन का आधार
ज्ञान की राह
शांति और सौहार्द्र
ऐसे हैं श्री मुरलीधर
श्री कृष्ण कन्हैया लाल...

-


Fetching Himanshu sharma Quotes