F.L.Y✨💫   (Harshita Chhaparwal)
72 Followers · 6 Following

Joined 12 April 2020


Joined 12 April 2020
29 APR AT 20:58

मैं हूँ थोड़ी अज़ीब सी...

मैं बादलों से डरती हूँ, बरसात पर मैं मरती हूँ।
जब हवाओं के संग उड़ती हूँ, तब भी जमीं से जुड़ के चलती हूँ।
हाँ, मैं हूँ थोड़ी अज़ीब सी, मगर प्यार तुमसे करती हूँ।

कभी सागर की चट्टान हूँ, कभी रेत बन किनारों से जा मिलती हूँ।

मैं इंद्रधनुष की बेला हूँ, मैं हर घड़ी रंग बदलती हूँ।
हाँ, मैं हूँ थोड़ी अज़ीब सी, मगर प्यार तुमसे करती हूँ।
जो बात मुझे सताए, मैं तंग उसी को करती हूँ,
कल रूठ गयी थी जिस बात पर, आज पसंद उसी को करती हूँ।
हाँ, मैं हूँ थोड़ी अज़ीब सी, मगर प्यार तुमसे करती हूँ।
बिन कहे कुछ कहती हूँ, बिन सुने सब समझती हूँ,
बात है बस इतनी सी, जो हर बार तुमसे कहती हूँ।
हाँ, मैं हूँ थोड़ी अज़ीब सी, मगर प्यार तुमसे करती हूँ।

-


29 APR AT 20:38

मैं तुम्हारी प्रेमिका हूँ ..... राधा तो नहीं !
मगर बिन फेरों के भी मैं तेरी ही रहूंगी, राधा रानी के जैसे अपने नाम को तेरे साथ रखूंगी..
मैं तुम्हारा इंतजार करूँगी... सीता तो नहीं !
मगर अपने आँचल पे तेरे नाम के सिवा किसी का नाम न लगने दूंगी......
मैं तुम्हें दिल से चाहूँगी.. पार्वती तो नहीं ! मगर तुम्हें पाने के लिए हर जन्म तप करुँगी.. और तुम्हारा आधा अंग बनूँगी...

-


18 MAR AT 21:45



"एक खत ख़ुद के नाम"

एक खत लिखा खुद को
और लिखा "ठीक है क्या तू?"
ज़वाब में लिखा "नहीं"।

कुछ बातें की खुद से,
और पूछा ख़ुद से कि "करता हैं तेरी कोई परवाह"
हृदय से आवाज़ आई "नहीं"।

एक अश्क निकल आया आँखों से,
क्या हुआ, क्यों निकल आया,
इल्म नही, पता नहीं।

वो जो बेफिक्री से जीती थी,
ज़िंदगी अपनी,
गुम हो गई या बदल गई ,
क्या शायद अब वो है ही नही।

-


19 FEB AT 21:50

लोग क्या कहेंगे इस बात पर
हम कुछ यूँ उलझते जा रहे हैं।
दिल कुछ और करना चाहता है।
हम कुछ और ही करते जा रहे हैं।

सोचते हैं वक़्त बहुत है हमारे पास
इतनी भी क्या जल्दी पड़ी है
अभी औरों के हिसाब से चल लें
ख़ुद के लिए तो सारी उम्र पड़ी है।

दिल और दिमाग़ की इसी कश्मकश में
ज़िन्दगी के पन्ने बड़ी रफ़्तार से पलटटे जा रहे हैं।
उतना तो हम जीए ही नहीं अभी तक
जितना हम हर रोज़ बेवजह मरते जा रहे हैं।

-


15 FEB AT 21:46

क्यों बड़े हो गए हम......
शोक था जल्दी बड़े होने का
आज वो शोक भी पूरा हो गया
लेकिन अब लगता है....
क्यों इतनी जल्दी बचपन पीछे छूट गया
बचपन के अरमान इतने जल्दी चूर हो गए
अब लगता है कि
क्यो इतनी जल्दी बड़े हो गए
मां - पापा की डाट का
बिल्कुल असर ना होता था
वो शैतानिया , वो नादानियां आज भी याद आती हैं...
ना जाने हमारे अंदर की मासूमियत
क्यों इतनी जल्दी चली जाती हैं
दूसरो की achivements से
अपने targets set होते थे
घरवालों की खुशी के लिए
अच्छे marks लाने होते थे
वो friends forever वाले group को
आज भी याद करते हैं
उनके बदले मिजाज़ को देखकर हम भी आगे बढ़ते थे...
Better कल की planning में
आज को भूल जाते हैं
इस उलझी सी ज़िंदगी में
हम खुद को भूल जाते हैं...
बचपन में जो तनाव की लकीरें
दूसरो में दिखाई देती थीं
आज आईने के सामने वही
खुद में दिखाई देती है....
इसी ख्याल के साथ
फिर वही ख्याल
मन मे शुरू हो गया
क्यों इतनी जल्दी बचपन पीछे छूट गया....

-


19 DEC 2023 AT 20:28

इतना भी adjust मत करो ..
ज़नाब
कि लोग भूल ही जाए कि हम भी इंसान हैं ...

-


10 DEC 2023 AT 17:43

कोई अल्फाज़ नहीं समझता
कोई एहसास नहीं समझता,

कोई जज़्बात नहीं समझता
कोई हालात नहीं समझता,

कोई तन्हाई नहीं समझता
कोई जख्म नहीं समझता,

कोई दर्द नहीं समझता
कोई मुस्कुराहट के पीछे का गम नहीं समझता,

ये अपनी अपनी समझ की बात है,
कोई कोरा कागज़ भी समझ लेता है
तो कोई पूरी किताब भी नहीं समझता ....

-


6 DEC 2023 AT 22:34

You deserve a person who loves you. A person who sees your value. A person who knows your worth and effortlessly reaches your standards. You deserve a person who cares about what you have to say.

A person who respects your opinions. A person who remembers the little things you mention in a conversation. A person who actually listens to you when you speak. You deserve a person who shows up when it matters the most. A person you can call in the middle of the night without feeling weird. A person who texts you back within a reasonable time. A person who will go out of their way to do anything for you.

You deserve a person who compromises with you whenever you disagree. A Person who is mature enough to meet you halfway instead of forcing you to go along with their idea. A Person who cares more about the strength of your relationship than about being right. You deserve a person who treats you with respect,even during your most intense fights. A person who would never curse at you or call you names. A person who would never make you feel bad about who you are..

-


6 DEC 2023 AT 11:43

No matter how busy a person day might be. If they really care, they'll always find time for you....

-


6 DEC 2023 AT 11:37

Life is not a road map, society and cultures around the world have repeatedly told us what they expect of us from birth:

Schooling, work, marriage, parenthood, family settlement and retirement.

But life is not linear; it doesn't always go as planned. The circumstances and realities of life can make it difficult for many people to meet some of these expectations. Plus people want different things.

This is why it's unethical to pressure or shame anyone for struggling or for making choices that are out of norm. Pressure creates comparison and it leads people to feel left behind in life. Don't let anyone sell you the map to their expectations. Write your own story, create your own map....

-


Fetching F.L.Y✨💫 Quotes