Deepa kumari   (Deepa ki kalam se ✍)
680 Followers · 247 Following

read more
Joined 12 May 2020


read more
Joined 12 May 2020
17 HOURS AGO

नेह लगाए बैठे हैं
ज़रा इशारा तो करे
बेमन से बैठे हैं
आना तो बातों की गठरी लेकर आना
कितनी सारी बातें दिल में लिए बैठे हैं

-


17 HOURS AGO

कद काठी का अंतर हो भले
बुद्धि का मेल नहीं होता
एक सरल उदाहरण
हम सभी के बचपन की कहानी

-


30 APR AT 16:50

Smile बोलने में कितना छोटा शब्द है
इसकी कीमत बहुत चुकानी पड़ती है

-


30 APR AT 16:45

जितना भरे रहिएगा उतना भारी मन रहेगा
और भारी मन कभी भला नहीं होता

-


30 APR AT 6:28

तब भी अकेले ही संघर्ष में लगे थे
अब भी अकेले ही संघर्ष कर रहे हैं

-


29 APR AT 7:43

मौन में जो शोर है
वही अब चारों ओर है

-


29 APR AT 7:36

उम्मीद न करना इस ज़माने से
कोई नहीं अपना अपने आशियाने में
खुद ही गिरना खुद ही संभालना
इतना हुनर बरकरार रखना

-


28 APR AT 15:07

मगर अब झूठ के बिना
कोई चलता कहाँ है

-


28 APR AT 15:04

सुख त्यागना पड़ता है
रुकावटे जो राहों पर आए
उनसे लड़ना पड़ता है
हिम्मत से आगे बढ़ते रहे
तो जीत निश्चित है
वरना हार मान लिया तो
वहीं हार है

-


27 APR AT 21:40

बह निकले हज़ार आँसू मगर
कम नहीं होता है गम
कैसे संभालूँ कोशिश सारी व्यर्थ जा रही
न चाहो फ़िर भी आँसू छलक रही
ये नदी है या बाढ़ है जो बहती चली जा रही
भीतर समंदर है समाया क्या ख़त्म ही न हो रही

-


Fetching Deepa kumari Quotes