Deeksha Sonia Grover Dudeja   (दीक्षा)
5.3k Followers · 834 Following

read more
Joined 8 January 2017


read more
Joined 8 January 2017

तुझे शायर कहूँ के वक़्त
का धुंधला आईना कोई
जाने कितने दौर पढ़े हैं
मैंने तेरे शेरों में

- दीक्षा

A humble dedication
to Mirza Ghalib!

-


YESTERDAY AT 8:21

कितने समंदर निचोडूँ
के कोई तूफ़ान गिरे
ज़हन में मचलती आँधियाँ
आख़िर पनाह पा जायें

-



ज़िंदा होने लगे जनाज़े सड़क पर
फरेबी लाशों को जो मिला ताला
ख़ुदा के घर

-



सही ग़लत का फ़ैसला कहाँ हुआ कभी
तेरा सही मेरा नहीं. मेरा ग़लत तेरा नहीं

-



सूरज को मेरे गिर्द घूमना होता तो मुझे पानी का जिस्म क्यों दिया होता।

मैं धरा हूँ, फट पड़ूँगी एक दिन और सूरज बह जायेगा, देखना तुम।

-



बरसात गुज़रेगी तो चाँद इस बार फिर से महकेगा
ये कौन जानेगा के इत्र तू है, तू है, तू है, सिर्फ तू

-



One of the most dangerous situations in a person's life is when he/she starts believing they know everything, they are doing the right thing and they do not need to improve.

-



यूँ हुस्न से बौराये हुए घूमते हैं वो
हाँ इश्क़ जिनकी आदत पुरानी है बहुत

-



If you are not constantly learning and evolving, you are sleeping in a cocoon, while the world is taking a flight.

Yes, you can sleep.

Yes, you can have a lazy and non-ambitious life. Your choice.

No, you cannot expect or ask for more then.

-



महसूस हुई मीठी सुबह की दस्तक़
जब सारे अँधेरो को धकेला है बाहर

-


Fetching Deeksha Sonia Grover Dudeja Quotes