Bibhuti   (Bibhuti)
18.7k Followers · 84 Following

Male
Joined 25 March 2017


Male
Joined 25 March 2017
26 APR AT 23:55

दिल में इश्क़ भरा है
वो मासूमियत की फुहार
और शबाब की उठती धुँआ भरा है

ये जो कशिश है दरमियाँ
इसकी लपटों को बढ़ने दो

मुझे मदहोशी में उतरकर
आहिस्ते आहिस्ते
तुममें पिघल जाने दो

-


26 APR AT 0:30

रात बीती मगर
सुबह की धूप साथ
गर्माहट ना लाई

नाजुक उमंगों की अभिरामता
बीतते दिन के साथ
मन के आँगन को रंगों से
भर ही रहा था

अगले ही क्षण
काँच में आशा रोने लगी,
फिर भी हँसती रही,
आशा जो है!

-


25 APR AT 22:56

मेरे कुछ अधूरे ख्वाब
और भीतर का पूर्ण अंधकार

पर चाँद को अकेले अकेले
निहारना
जैसे निरर्थक ही है,
तुम साथ बैठोगी ना?
तब मेरे ख्वाब भी पूर्ण हो जाएंगे,
कैसे? पूछो मत ।

-


25 APR AT 21:49

-


24 APR AT 21:24

• An Old Photograph •


not merely silhouette of fading joy
but more than meets the eye

a hope, not the one that
leapfrogs from transient of highs,
but constantly happening
out of spontaneity

stories that has outgrown
both the barren and mirth of fate,
now adorns the thorn
which a part of me has become

-


24 APR AT 16:49

fragrance of tenderness
and understanding





your bright future and
happiness

-


23 APR AT 23:36

Thought of us,
Even saltless dal chawal
tastes so satisfying.

-


23 APR AT 22:02

।। अंजनी गर्वसंभुताये कपिंद्र सच्चिवोत्तम राम प्रियः नमस्तुभ्यं हनुमान रक्ष: रक्ष: सर्वदा ।।

-


22 APR AT 22:32

the agog of longings
don't deepen into
its subtlety

turning it into
a pious endeavour,
a hope, a belief
that spurns
the outpouring
of misgivings.

-


21 APR AT 20:49

कैंडललाइट डिनर नहीं,
रसोईघर के मिठास से सराबोर
सादा भोजन
किसी दूर हरियाली में बैठकर
मेरे साथ खाओगी क्या?

इत्र, ऐश्वर्य नहीं
मुस्कुराहटों और शरारतों से
मेरे हर पहलू को महका दोगी क्या?

जब कोई ना हो साथ देने
दो शब्द सांत्वना के मेरे कानों
में बोलकर मेरे जीने की वजह
बनोगी क्या?
मुझे अपनी आवाज में गीत
सुनाओगी क्या?

-


Fetching Bibhuti Quotes