Barsha Mallik   (Barsha Mallik)
34 Followers · 8 Following

Joined 23 September 2021


Joined 23 September 2021
1 MAY AT 14:28

I welcome you with all my heart. I also promise you that I will use this month of May to the fullest to become a better version of myself. I will try to make each day of this month better than the other. Hey month of May, thank you.

-


28 APR AT 13:08

बहुत कुछ दाब में लगाना होता है
बहुत से चीजों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ना पड़ता है

मुस्कील तो बहुत होती है
तकलीफ भी बहुत होती है
सब सह कर खुदको समझना पड़ता है

कभी कभी ऐसा भी होता है,
की दिल थोड़ा डर जाता है
हौसला थोड़ा घबरा जाता है
जैसे आंधी के बाद सुबह होती है,
वैसे ही घबराहट के बाद दिल थोड़ा शांत होता है...

बहुत बार यूं लगता है की
हम ही क्यों ?
फिर दिल से आवाज आती है की,
सब फूल मंदिर नहीं जाते,
न ही सब परिंदे चील के जैसे आसमान छू ते हैं।


मुश्किल अति है तो लड़ना ही होगा
दिल थोड़ा दुखता है तो,
उसे संबलना भी होगा ।
सब कुछ छोड़ कर
तुझे आज में ही जीना होगा..
सब कुछ छोड़ कर
तुझे आगे बढ़ना ही होगा..

-


28 APR AT 12:42

खूबसूरती !!!
क्या है यह खूबसूरती ?
क्या श्रृंगार करना खूबसूरती है..
क्या छोटे छोटे कपड़े पहन कर अपने जिस्म दिखाना खूबसूरती है...
क्या गोरा रंग का होना खूबसूरती है..

खूबसूरती एक प्यारा सा अहसास है
जो न श्रृंगार से ,न जिस्म से,न रंग से आती है
खूबसूरती तो दिल से देखी जाती है
किसकी सादगी ,किसकी भोलेपन..
किसकी खामोश नजर में छुपी हुई
लाखों अनकही बातें जो
सिर्फ आंखों से पढ़ी जाती है

खूबसूरती किसी गैर को अपना ने में होती है
उसे जिंदगी की हिस्सा बनाने में होती है
किसकी खूबसूरत चेहरे से नहीं पर उसकी
मासूमियत से भरी हुई हर वह छोटी छोटी बातों में होती है

खूबसूरती जबानी में हुए किसी अनजाने अजनबी के आकर्षण में नहीं पर...
किसी अनजाने अजनबी से शादी करके उसके बाहों में अपने बुढ़ापा को देखने में होती है
उसकी आंखों में खुदके लिए प्यार देखने में होती है
उसके साथ गुजारे हुए हर पल को यादों में सिमट के आंखे नम करने में होती है..


-


28 APR AT 11:16

बस बात इतनी सी है कि
जिस्म से प्यार करने वाले मिल जाते हैं
जहां जहां तुम देखोगे
रूह से प्यार करने वाले मिलेंगे जरूर,
लेकिन बहुत ही मुस्किल से...

-


25 APR AT 23:03

सब कुछ भूल कर आगे बढ़ना अच्छा होता है

कभी कभी खोना अच्छा होता है
कुछ खो कर कुछ पाना अच्छा होता है

किसी से यूं ही अचानक मिलना अच्छा होता है
अनजाने में ही सही पर हमसफर से मुलाक़ात हो जाता है

सब कुछ भूलना अच्छा होता है
एक नई शुरुबात करना अच्छा होता है
कभी कुछ छोड़ देना और कुछ ढूंढ लेना अच्छा होता है
जिंदगी की राह पर भीड़ से अलग होकर अपने लिए एक नया रास्ता बना लेना अच्छा होता है

-


25 APR AT 15:16

एक मुलाक़ात के लिए
न जाने कब से इंतजार में बैठे हैं
तुम कब आओगे और...
तुम्हे कब यह आंखे दिखेंगी
क्या हो पाएगा यह इश्क मुकमल

तेरे मेरे दरमियां है
जो बात अनकही सी
क्या कह पाएंगे हम तुमको ,
हमारी पहली मुलाक़ात में

श्रृंगार से सजी हुई ए दुनिया में
मेरी सादगी को क्या समझ पाओगे
में जैसी भी हूं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी हूं
क्या तुम मुझे अपना पाओगे

घबरा जाती हूं अक्सर
प्यार की बेचैनियों में
अपेक्षा लंबी है मेरी
मुलाक़ात भी लंबी हो सकती है सनम,
जब भी आना प्यार ले कर ही आना
तुम्हारी खातिर में काट रही हूं ये दिन।।

-


25 APR AT 13:35

Trying to accept her the way she is,
what will society say?
What will people say?
Being able to love oneself away from all these traditions is life, is simplicity.

-


25 APR AT 13:17

जब भी देखती हूं
वही नई सी मुझे लगते हैं
कुछ तो था बात उस पुराने कविता में,
जो आज भी मेरे लिए खास हैं

शायद वो कुछ लिखने की चाह
कुछ दिल की दास्तां को बयां करनी की उमंग
ऐसी बात जो अनकही सी रह गई
सायद उसे कलम से बयां करने की कोशिश....

मेरी पुरानी कविता
जिसे वक्त ने पुरानी कर दिया है
वह आज भी नई नवेली दुल्हन जैसी खुबसूरत लगती है ।।

-


21 MAR AT 17:42

हमारी जज़्बात को लिखती है
हम क्या मेहसूस करते हैं
हम कैसी सोच रखते हैं
यह सबको वह सब्दों में बयां करती है।।

कविता सिर्फ एक कविता नहीं
वह हमारी जीवन की एक हिस्सा है
कभी दुःख की शोक है तो,
कभी खूसी की मल्हार हैं।।

कविता सिर्फ कविता नहीं है
एक कवि की कल्पना है
उस कल्पना को हकीकत बना दे
ऐसे ही कुछ उसमें ताकत है।।

-


18 MAR AT 22:13

अंधेरों में छुपा होता है..
सन सनाते हवा के झोंके और
सन्नाटा में से आती हुई कोई आवाज़ ..
न जाने क्यूं मन में सनक भर जाती है।।

अकेली रात में
अकेले रहना भी कभी
कभी अच्छा सा लगता है।
ऐसी रात में किताब को हाथ में थाम कर
पढ़ते रहना ही,
दिल को सुकून सा दे जाती है।।

-


Fetching Barsha Mallik Quotes