Arun Golhani   (Ayush golhani)
16 Followers · 21 Following

Joined 28 April 2020


Joined 28 April 2020
13 JUL 2021 AT 11:31

जो कह दिये,वह शब्द थे
जो नहीं कह सके, वो अनुभूति थी
और जो कहना है, मगर कह नहीं सकते,
वही मर्यादा है...

-


28 MAY 2021 AT 18:36

जीवन में एक चीज है जो हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती,वह है हमारी वास्तविकता। कहीं ना कहीं,कभी ना कभी वो सामने आ ही जाती है.....

-


28 MAR 2021 AT 18:40

मंज़िल के लिए रास्ते में चलते वक्त यदि मोड़ आ जाए तो विस्मित न हो क्योंकि मोड़ रुकावट नहीं मात्र एक परिवर्तन बिंदु हैं.......!😊

-


9 JUN 2020 AT 11:47

याद है न वो पोहा, जो मां इम्ता़हान देने जाते वक़्त बनाती थी...
न जाने कहां छूट गया वो, जो इम्ता़हान में उनके आशीर्वाद के साथ अमृत बनकर भूख के साथ प्यास भी मिटाता था...🙂

-


8 JUN 2020 AT 8:56

ख़ुदको इतना भी मत बचाया कर
बारिश हो तो भीग जाया कर,
चांद लाकर कोई नहीं देगा
अपने चेहरे से जगमगाया कर,
धूप मायूस लौट जाती है
छत पर कपड़े सुखाने आया कर,
काम ले कुछ हसीन होंठों से
बातों-बातों में मुस्कुराया कर,
दर्द हीरा है दर्द मोती है
दर्द आंखों से मत बहाया कर...

-


5 JUN 2020 AT 15:40

नेत्रहीन होना ख़तरनाक नहीं होता...
सबसे ख़तरनाक होता है,
दरिंदगी को अनदेखा कर जाना।

-


3 JUN 2020 AT 9:11

रिमझिम रिमझिम, रुमझुम रुमझुम
भीगी भीगी रुत में....
तुम हम,हम तुमममम.....
..................................!

-


29 MAY 2020 AT 15:22

There is no need to be perfect, but are you constantly trying to get better; that's all that matters .

-


19 MAY 2020 AT 11:53

कब से बैठा था किसी की आस में,
कि कोई उसके फल ले जाए...
कोई न आया उसके पास,
खत्म हो गई उसकी आस...
सबकुछ से भरपूर,फिर भी प्यार का भूखा था
नदी बहती थी पास से, तब भी सूखा था

-


17 MAY 2020 AT 10:46

Kaash !, zindagi ki raah ko
Maapne ka paimaana hota...
Pta chal jaata manjil
Kitni door hain....!

-


Fetching Arun Golhani Quotes