अराधक राजपूत   (Pendown 🖌️)
17 Followers · 7 Following

*Nothing to say* 🙂
Joined 4 May 2020


*Nothing to say* 🙂
Joined 4 May 2020

कि सीख बहुत पुरानी ये
जो गुमशुदा हुई कहानी है,

भाग रहे लालच में सभी
और लगी होड़ पाने कि सब है,

ये दौड़ कहां तक जाएगी
और दौड़ कहां तक पाओगे,

बिना सोचे इस लोभ में
तुम दौड़ कहां तक पाओगे।।




-



जायेज़ा ले रहे रिश्तों का वो मानो
बग़ैर जाने हकिकत यहां,

मुश्त-ए-ख़ाक हुए कई आशिक़ यहां तो
तुम क्या पाओगे हमसे होकर खफा??

-



Correct me to the point where you won't find anyone better then me to spend your life with.❤️

-



कमी इस बात कि है
कि वक्त अब ठहरने को है,

लौटने को हुए वो जैसे
ये दिल अब रूठने को है,

फिर मिलेंगे कहीं
इस बात कि तसल्ली तो है,

तसव्वुर मेंही सही
पर मुराद ये दिल कीही तो है।

-



महज़ कुछ दिन ही बीते थे पर
लहजा अब कुछ और था,

बदले हुए थे नगमें सारे
या ताबीर मेरे सपनों का था,

लौटने कि जब बात हुई उसकी
और मन मेरा ख़ामोश रहा,

अफसाना लगा एक पल का जैसे
दोष मगर कुर्बत का था।

-



*तुम चार पीढ़ियों से मुस्लिम हो
तो तुम्हें इस्लाम इतना प्यारा है..*
*हम अनादिकाल से सनातनी हैं,
हमारे गर्व की कल्पना भी नहीं कर सकते तुमतो*
*जय श्री राम*🚩

-



Padh likh kar, bada aadmi banna.

-



Apni G@and bacha kar rakhna.

-



Ki bndi to meri hi thi,
Pr pell gaya koi or tumko.

-



अल्फाज़ बहुत सीमित से मालूम पड़ते हैं मुझे।
बात अगर हो तुम्हें बयां करने कि इनमें।।

बावजूद इसके, कि तुम्हें पूरा लिख पाऊं,
इस काबिल नहीं मैं।
पर इस वजह से मैं रुक जाऊं ये मुम्किन भी नहीं।।

तलब थी कुछ कहने कि तुमसे, पर वक्त मुनासिब न था।
तुम उलझे थे अपनी परेशानियों तले,
और मन मेरा कुछ कह न सका।।

-


Fetching अराधक राजपूत Quotes