सादगी का अब जमाना नहीं
दुनिया को दिखावा भाता है,
झूठ के चर्चे हैं यहाँ बहुत...
सच अकेला ही रह जाता है,
लोग भी मतलब से जुड़ते हैं
हर कोई बस फ़ायदा उठाता है,
जो निभाता है दिल से रिश्ते...
वो अक्सर तन्हा रह जाता है।।-
एक हकीकत 🥀
वक़्त के साथ जिंदगी में
कितना कुछ बदल जाता है,
ख्वाब रह जाते हैं आंखों में...
बोझ जिम्मेदारियों का बढ़ जाता है,
जिंदगी की भाग-दौड़ में अक्सर...
सुकून कहीं खो जाता है,
मुस्कान रहती है चेहरों पर
लेकिन दिल अंदर से थक जाता है।।-
जो मन लगे शिव में, जग भस्म बराबर
जो भस्म लगे शिव पर, भस्म अमृत बराबर ||-
हम जीना भूल गए हैं, उलझ गए हैं उलझनों में इतना सुकून से जीना भूल गए हैं, बड़े-बड़े ख्वाब सजाकर छोटे-छोटे पलों की कीमत भूल गए हैं, सबको खुश रखने की खातिर खुद को खुश रखना भूल गए हैं।।
-
ये किस्मत ही तो है जो हमें इतने रंग दिखाती है, कभी किसी अजनबी को अपना...
कभी अपनों को पराया बनाती है, कभी खिलाती है खुशियों के फूल...
कभी ग़मों के कांटे चुभाती है, कभी ख्वाबों को आसान, तो कभी हकीकत को मुश्किल बनाती है।।-
जिंदगी के सफ़र का बस यही तो फ़साना है, अनजानी सी इन राहों में...
बस चलते ही जाना है, कभी हर मोड़ पर हैं अकेले, कभी...
हर कदम पर साथ जमाना है, सुख-दुःख के इस खेल में बस... खुद को हर पल आजमाना है।।-
"जिंदगी की हकीकत"
कभी हर काम मुश्किल बन जाता है, कभी करीब लगती है मंजिल, कभी रास्ता धुंधला सा नजर आता है, कभी यूँ ही मिल जाती है खुशियाँ... कभी गम का बोझ बढ़ जाता है, यही तो फलसफा है जिंदगी का यहाँ हर मोड़ पर नजारा बदल जाता है।।-
आसान नहीं ये जिंदगी
इसमें कई झमेले हैं,
चेहरे पर है मुस्कुराहट...
दिल में ग़म के अँधेरे हैं,
यहाँ कोई किसी के साथ नहीं...
इस सफ़र में सब अकेले हैं,
हर कदम पर हैं नई उलझनें...
हर मोड़ पर नए झमेले हैं।।-
हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..
-