ANAMIKA GHATAK   (Kavyana अनामिका ঘটক)
13.9k Followers · 720 Following

मुझे जीवन का गणित कभी समझ न आया
ये जीवन शून्य से ऊपर कभी नज़र न आया 0⃣0⃣0⃣✒️✏️
Joined 25 January 2017


मुझे जीवन का गणित कभी समझ न आया
ये जीवन शून्य से ऊपर कभी नज़र न आया 0⃣0⃣0⃣✒️✏️
Joined 25 January 2017
32 MINUTES AGO

फ़क़्त खतों से दिल कहाँ भरता है
देख हक़ीक़ी तुझे दिन मेरा चढ़ता है

दलीलें कितनी भी दूं दिल नहीं मानता
तुम कहती हो के इश्क़ में क्या रखा है

रोने पीटने से मुहब्बत वापस नहीं मिलती
वस्ले यार चाहूँ तारे गिनने में क्या रखा है

तू मुतमईन होगी अपने ज़िन्दगी में जालिमा
एक तेरे बगैर इस ज़िन्दगी में क्या रखा है

-


AN HOUR AGO

मिटती नहीं उनकी
जिनको तन तो मिला
पर मन नहीं मिला

-


AN HOUR AGO

सारी रात कट गई
ख्वाबों का कारवां गुज़र गया
ख़ाक हसरतें रह गई
शहर में लोगों का डेरा है
फिर भी दिल में अकेलापन
रात खड़ी थी चांद लिए
मेरी बात वो कह गई

-


3 HOURS AGO

कुछ सपने संजोए हैं
अपने उजड़े आंखों में
खारा पानी से सींचा
छिड़का है नमक घावों में
बुलबुले से हसरतें
फूट के निकले चश्मे तर
गिरे जमीं पर तो भी क्या
बंजर है जमीं बरसातों में

-


3 HOURS AGO

सफर ए जिंदगी में एक क़याम बनता है
मंजिल है दूर बहुत एक जाम बनता है

-


5 HOURS AGO

बात तुम्हारी हो रही थी पर नाम तुम्हारा नहीं था
लफ़्ज़ लफ़्ज़ तुम्हारे थे बस नाम पुकारा नहीं था

-


5 HOURS AGO

आँखे तर हो जाती है
ये दिल दरिया फिर भी अक्सर
प्यासी प्यासी रह जाती है
क्यों मुश्किल जीना इतना
आसानी क्यों नहीं आती नज़र
कैसे बर्दाश्त हो हयात
तू क्यों रहती है मुझसे बेख़बर

-


6 HOURS AGO

जब कहता हूँ तो सब कहते हैं
इससे बच के चलो

-


7 HOURS AGO

गुमां था मुझे अपने सख़्त मिज़ाज़ी पे बहुत
ये एक फूल से टकराने के पहले की बात है

-


8 HOURS AGO

सदृढ़ वर्तमान का होना आवश्यक है
इतिहास में वर्णित घटनाएं भी
भविष्य का पथ प्रदर्शक होता है

-


Fetching ANAMIKA GHATAK Quotes