akanksha pandey   (© वेणु)
318 Followers · 175 Following

read more
Joined 25 July 2017


read more
Joined 25 July 2017
15 APR AT 16:49

बातों के सिलसिलों में मुलाकातों का शोर था।
वो एक अजनबी ही सही पर कमाल का शक्स था।
पैरों की बैडियां जहां कदम रोक रही थी, तो मन के कसीदे उन्हें समझाने में व्यस्त था
पर हालत तो देखो वो एक दिलरुबा ढूंढने निकले थे और हम थे की दोस्त तलाश रहे थे।
शायद उन्हें ये कुबूल नही की दोस्ती प्यार में तब्दील हो पर शर्त ये है की प्यार जिस्मानी रूहानी जरूर हो।
वो एक अजनबी ही सही पर कमाल का शक्स था।
बातों के सिलसिलों में मुलाकातों का शोर था।

-


11 MAR AT 17:42

Inevitable fortune needs amicable prayers
Hold on!
God doesn't really knows us all!!
How unfortunate you could be- he is the creator!
Oh mighty! spare those ungrateful people
In a world of greed,the demises of soul has met their attributes.
All I owe is hand raised for your kindness
Have mercy when nobody showed up
Pray out loud when nobody spoke
Let's seek the power of prayer when all you see is darkness and doomed
Let's hold on to others bend on your knees , close your eyes, resting all the running chaos.
Somehow ignite the power of prayer and self pride that no matter what,
the ultimate source will always be there to guide you in your hards.

-


7 MAR AT 21:13

ना हाथों में लिफ़ाफा था
ना हाथों में खत उनके नाम का था
बस एक लकीर खींच ली थी हमने,
शायद किस्मत के हाथों का ताना बाना था।

लकीरें भी जनाब कहां बात मानती हैं
ये तो जहां मुनासिब नहीं वहीं खींची चली जाती हैं।
राहें तब भी मिल जाती हैं पर रास्ते कौन सी मंजिल को ले जाएं
ये राही भी कहां जान पाते हैं,
ये तो किस्मत की आंधी है वरना किसको किसकी आन पड़ी है।

मुनासिब नहीं है ये जान पाना पर लकीरें भी जनाब कहां बात मानती हैं।
ये तो जहां मुनासिब नहीं वहीं खींची चली जाती हैं।

-


6 JAN AT 19:05

बड़ी दूर निकल आए हैं चाहतों के सफ़र में जनाब,
ये इश्क़ है जो हर रोज़ नए मुक़ाम हासिल किए हुए है।

-


6 JAN AT 19:01

Diving into the ocean of sadness is just a mere illusion?
No !!
People with courageous heart surpasses this flood of darkness every single day.
Sharing the same pain at the same page of life
We often come across talking about.

-


24 DEC 2023 AT 13:47

People barely realise that you ought to respect yourself at first. Infact we rarely optimise our own welfare for the sake of others because we are busy in doing the opposites.

-


24 DEC 2023 AT 13:40

बहुत ज्यादा समझदार होने की ये सजा है की हर परिस्थिति में आपसे समझदारी की ही उम्मीद की जाती है।

-


16 DEC 2023 AT 1:40

A tinge of care is usually more oblivious than a pinch of salt.

-


16 DEC 2023 AT 1:34

दूसरे तुम्हें खुश रखें ये किस्मत की बात है,
लेकिन खुद खुश रहो तो, ये अपने हक की बात है।

-


14 DEC 2023 AT 22:38

कितनी अजीब बात है,
कुछ लोग साथ तो होते हैं, पर जिंदगी में नहीं होते
रास्तों में सफर तो करते हैं, पर हमसफर नहीं होते
राहगीरों को राही तो मिल जाते हैं, पर हमराही नहीं होते
कितनी अजीब बात है
कुछ लोग साथ तो होते हैं, पर जिंदगी में नहीं होते।

-


Fetching akanksha pandey Quotes