Afzal Rabbani   (Afzal Sultanpuri)
3.2k Followers · 35 Following

read more
Joined 5 September 2017


read more
Joined 5 September 2017
2 MAY AT 17:47

हमारा होश बिगड़ा जा रहा है
तिरे झुमके कयामत ढा रहे हैं,

मिरी क्या हैसियत है जहां में
तिरे सदके ही सब कुछ पा रहे हैं,

मुझे हासिल नहीं तुम जाने जाना
तभी तो ज़हर हम ये खा रहे हैं,

-


30 APR AT 23:00

खून से अब मैं नहाने वाला हूँ,
छोड़कर दुनिया जाने वाला हूँ,

खुदकुशी है हराम जानता हूँ मैं
मर के सबको दिखाने वाला हूँ,

मैं हूँ ख़ामोश मत समझ गूंगा
दिल की धड़कन सुनाने वाला हूँ,

तेरे दिल में जगह नहीं हासिल
दर्द का घर मैं बनाने वाला हूँ,

बिन बताए चला तो जाऊंगा मैं
लौटकर फिर न आने वाला हूँ,

मेरी मय्यत से खुश रहेंगे ये सभी
अपनी मय्यत पे रुलाने वाला हूँ,

ज़ख़्म पे ज़ख़्म दे रही है दुनिया
ये लाश कीड़ों को खिलाने वाला हूँ,

-


30 APR AT 0:03

तेरे ग़म से निजात मिल जाए,
और तुमको हयात मिल जाए,

तेरी हसरत है हार जाऊं मैं
हाँ तो तुमसे ही मात मिल जाए,

साफ़ इनकार करना बनता है
चाहे नहरे फुरात मिल जाए,

लौटकर एक दिन तू आएगा
है दुआ तेरा साथ मिल जाए,

बैठकर बात कर रहे थे हम
फिर से वैसी ही रात मिल जाए,

तू अगर मिल नहीं सका हमदम
क्या मज़ा कायनात मिल जाए,

-


22 APR AT 16:27

इश्क़ की सरहदों को पार करो
कर सको गर तभी तो यार करो

करना आए अगर सलीके से
बे-तहाशा सनम को प्यार करो

जो मोहब्बत का सुन के दौड़ पड़े
ऐसे लड़कों को होशियार करो

जिस्म को रौंदने का आदी हो
ऐसे आशिक़ को आश्कार करो

वो फरेबी हुआ गलत क्या है
हाँ मगर तुम तो ए'तिबार करो

तुमको अल्लाह खुश रखे हरदम
ये दुआ रोज़ बार-बार करो

लौट आएगा एक दिन अफ़ज़ल
सब्र से साथ इंतिज़ार करो

-


12 APR AT 21:59

ये सफ़र जब तवील लगता है
दूर इतना कि मील लगता है

इस तरह पाँव में पड़े छाले
एक तिनका भी कील लगता है

बात करने का जो सलीका है
परवरिश में ही ढील लगता है

जो फरिश्ता करीब बैठा है
मुझको तो इज़राइल लगता है

इक परिंदा उड़ा हिफाज़त में
काबे का अबाबील लगता है

-


11 APR AT 20:56

ईद का दिन और तुम हो,
पास तुम हो और गुम हो,

दिल तिरा अब हो गया है
खुश रहो ना ही गुमसुम हो,

-


9 APR AT 4:32

ख़त्म होनी थी ये कहानी भी,
मर गया राजा और रानी भी,

नाम उसका नहीं लिया मैंने
ऊला बेढंग बिगड़ा सानी भी,

ऐसे अल्फाज़ लिख लिए मैंने
जिसका कोई नहीं है मानी भी,

वो गुलाबी में खूब लगती है
उसपे जचती है रंग धानी भी,

हर कोई देखकर तड़पता है
मछली तड़पी अगरचे पानी भी,

-


3 APR AT 11:28

पढ़ा था जो किताबों में वही सब कुछ हुआ भी है,
बहुत ढूंँढा नहीं पाया कहीं पर तो ख़ुदा भी है,

नहीं मिलता पता था ये मगर दिल की रही ख़्वाहिश
मिले मुझको कहीं पर तो कहूंँ कोई फ़िदा भी है,

दुआ में भी तुम्हें मांँगा इबादत में किया गिर्या
मोहब्बत है अगर नुक़सान तो इसमें नफ़ा भी है,

तुम्हें तोहफ़ा जो भेजा है बहुत ही कीमती है सब
हमारा दिल, तेरी हसरत, मोहब्बत भी, दुआ भी है,

-


1 APR AT 9:56

तुम सा उम्दा मिसाल है भी नहीं,
चीखूँ तुम पर मज़ाल है भी नहीं,

ख़ुद को बरबाद कर लिया हमने
और इसका मलाल है भी नहीं,

आप पर ज़ुल्म कर नहीं सकता
दिल में गंदा ख़्याल है भी नहीं,

इस पे तो ऐतराज बनता है
ख़ैर कोई सवाल है भी नहीं,

मौत को याद करना अफ़ज़ल है
खुदकुशी कुछ कमाल है भी नहीं,

-


29 MAR AT 23:07

करूंँ सज़दा पढूंँ कलमा इबादत में लगे रहना
हमें अफ़ज़ल नहीं लगता ज़िहालत में लगे रहना

इजाज़त हो अगर हमको हमें ये बात कहनी है
सियासत से यही अच्छा रिसालत में लगे रहना

अज़ीज़ों और जो हैं दोस्त वो सुन लें मिरी बातें
मनाज़िर देख बतला दूँ हिदायत में लगे रहना

इधर कोई न आएगा कहे जो राह हूँ भटका
अगर आया यहाँ कोई जमाअत में लगे रहना

इरादा कर लिया जाए तो फिर पीछे नहीं हटते
जहां कुछ भी कहे लेकिन मोहब्बत में लगे रहना

-


Fetching Afzal Rabbani Quotes