Abhishekk  
6.9k Followers · 58 Following

सुनो मुसाफिर.. सफर बहुत लम्बा है ,
आओ एक 'छोटी सी कहानी' सुनाता हूँ ॥ ❤
Joined 17 February 2017


सुनो मुसाफिर.. सफर बहुत लम्बा है ,
आओ एक 'छोटी सी कहानी' सुनाता हूँ ॥ ❤
Joined 17 February 2017
5 JUN 2017 AT 22:42

आज घर पे मेहमान आये हैं,
आज फिर कुछ अच्छा खाने को मिलेगा ।




आज घर पे मेहमान आये हैं,
आज फिर एक रोटी के चार टुकड़े होंगे ।।

-


18 DEC 2018 AT 23:53

शादी की 25वीं सालगिरह थी ।
पर बीवी के लिए एक गुलाब भी ना ला सका वो।



बागीचे के हर फूल को,
अपने बच्चों सा सींचा है माली ने ॥ 🌹

-


28 OCT 2018 AT 10:31

बड़े-बड़े शहरों की तंग गलियों में घूमते हैं,

हम मिडिल क्लास वाले हैं साहेब,
किराए पे घर ढूँढते हैं ॥

-


10 SEP 2018 AT 12:55

तुम पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें,
मैं विरोध करता विपक्षी सरकार प्रिये ।

तुम चुनाव प्रचार की अच्छे दिन के वादे,
मैं जनरल कैटेगिरी का बेरोजगार प्रिये ॥

-


7 SEP 2018 AT 18:54

अपनी गलतियों से शर्मशार,
अपने ही नज़रों में वह इस कदर गिर गया,


जैसे रूप्या, डाॅलर के सामने ॥

-


18 AUG 2018 AT 21:38

बेरोज़गारी से परेशान हो कर उसने
लेखन और चित्रकारी करना बंद कर दिया ।


दोनो हाथों से दिव्यांग, फिर भी उसके बनाए चित्र
हज़ारों में बिक रहे थे ॥ 🎨

-


14 JUL 2018 AT 20:49

बस ये सोचकर की सर्दियों में घर में धूप नहीं आती,
रामबाबू ने वर्षों से घर के सामने खड़े हरे-भरे,
छायादार पीपल का पेड़ कटवा दिया ।


जब से विदेश में नौकरी लगी है,
बेटा-बहू भी अब घर नहीं आते ॥

-


9 JUN 2018 AT 13:35

उफ्फ ! फिर से बारिश का मौसम आ गया।
फिर से नदी में तैर कर स्कूल जाना पड़ेगा ।



बाढ़ पीड़ितों का जायज़ा लेने मंत्री जी हेलीकाॅप्टर से आ रहे हैं ॥

-


28 MAY 2018 AT 14:27

आज मैं सबके लिए कौतूहल का विषय बनी हुई थी,
वस्त्रहीन, मैं जो सबके सामने खड़ी हुई थी।

मेरी अंगड़ाई लेती जिस्म को, सबने खूब निहारा,
आँखों से देख, अंतर्मन की गहराई में उतारा।

ना बाह्य आडंम्बर, ना शर्मो-ओ-हया की दीवार थी,
उस आर्ट क्लास की,

मैं "न्यूड कलाकार" थी ॥

-


9 MAY 2018 AT 2:18

He stopped hurting himself.

He started torturing his soul. ❤🗡

-


Fetching Abhishekk Quotes