Abhijit Adarsh   (Abhijit adarsh)
6.4k Followers · 3.2k Following

A wanderer in this wonderful world.
Joined 22 June 2017


A wanderer in this wonderful world.
Joined 22 June 2017
3 JAN AT 9:12

हर दिन की तरह इस दिन का भी जश्न मनाया जाए
जो हो रहा है इस पल में उसी का जश्न मनाया जाए।

खो जाती है कई लम्हें मंजिल के इस लंबे सफर में
वो जब भी याद आए तभी उनका जश्न मनाया जाए।

वो जिसकी फिक्र है छुपा है भविष्य की गहराई में
डरना नहीं बल्कि उसके होने का जश्न मनाया जाए।

हां! काली रात भी और काली हो जाएगी एक दिन
अभी सवेरा है तो इस  सवेरे का जश्न मनाया जाए।

कभी शायरी  पढ़  कर कभी  गजलों  को सुन कर
इस  जिंदगी  का गुनगुना  कर जश्न  मनाया जाए।।

-


10 DEC 2023 AT 17:31

तुम हो बस पास मेरे
दिल के एहसास मेरे।

छोड़ो सारी दिशाओं को
बस तुम हो खास मेरे।

बस यूं ही संग बैठे रहो
तुम ही तो हो सांस मेरे।

दिखते औरों को ही क्या
पल होते सारे काश मेरे।

सारे बहाने तो बना लिए है
बिखर गए सारे ताश मेरे।

पूजा की अब क्या जरूरत
बन जाओ सिर्फ दास मेरे।

-


10 DEC 2023 AT 17:28

तुम ही जीवन
तुम स्पंदन
तुम ही जीवन का
उत्थान प्रिय
तुम प्रेम राग
तुम दिल का बाग
तुम ही जीवन का
मान प्रिय

तुम नई किरण
हर्षित सुख मन
कोमल हृदय का
मधु गान प्रिय
तुम अमर प्रेम
मेरा कुशल क्षेम
तुम ही जीवन का
मुस्कान प्रिय

-


3 DEC 2023 AT 16:51

खुशबू हर तरफ से तेरी आने लगी है
हर मौसम  ही मुझे अब भाने लगी है।

सड़को की शोर में एक संगीत ऐसी है
सुन गूंगी जुबान भी अब गाने लगी है।

होती नहीं शिकायत कोई अब धूप से
गुनगुनी सर्दी में गर्मी जो लाने लगी है।

एक मूरत थी जिसे बस सुना था सबने
तस्वीर  हर तरफ उसकी छाने लगी है।

चल रही  कैसी  ये खुशी की ये लहर
गम  के  हर  करते को खाने लगी है।

थी जिसकी कमी वो पूरी हो गई है क्या
कामनाएं  जो अब सारी  जाने लगी है।।

-


3 DEC 2023 AT 16:46

इस दर्द की सारी गहराइयां तेरे नाम
इस सर्द की सारी परछाइयां तेरे नाम।

जब हम मिले थे तो समा कुछ और था
अब की सारी कठिनाइयां तेरे नाम।

अब तो बस तेरे नाम की है बेड़ियां
इस घने रात की गहराइयां तेरे नाम।

हम पे क्या है बीती तुम्हें क्या पता
तुम्हारी सारी अच्छाइयां तेरे नाम।

हां कोई है जो गिरा पड़ा है बस
तुम्हारी सारी ऊंचाइयां तेरे नाम।

-


26 NOV 2023 AT 6:38

तुम जो आए जीवन में कमाल हो गया
सच कहता हूं यार बहुत बवाल हो गया।

हर गली हर सड़क हर तरफ अश्क है तेरा
झूमता फिर रहा हूं क्या ये धमाल हो गया।

बेच अपने वक्त को खरीदता हूं तेरा साथ
कहते है लोग मैं वक्त का दलाल हो गया।

घुल रही है तेरी खुशबू सारी फिजाओं में
मैं हूं भी यहां या नहीं ये सवाल हो गया।

आग की तरह फैली है ये ख़बर हर तरफ
आखिरी बचा बकरा भी हलाल हो गया।

-


26 NOV 2023 AT 6:33

तुम देर से पर पास मेरे आई तो सही
जीवन में मेरे भी बहार लाई तो सही।

जैसे भ्रमर चुनता है अपने पुष्पों को
मेरी सुगंध भी तुम्हें भाई तो सही।

जानें क्या होगा कल किसने है देखा
अभी साथ होने कसम खाई तो सही।

जिसे सुन झूम उठता है ये ज़मीं आसमा
राधा कृष्ण की वो प्रेम गीत गाई तो सही।

जब मिले तो तुम और हम एक हो गए
मैं होने का वो दर्प हमने बहाई तो सही।

जिसे ढूंढते फिरते है नर नारी और ईश्वर
प्रेम का वो वरदान हमने पाईं तो सही।

-


26 NOV 2023 AT 6:29

एक दूसरे का साथ
हाथों में लिए हाथ
अधरो पे मुस्कान
प्राणी दो एक प्राण
गालों पे गुलाबी लाली
आखें सुरमई सी काली
चेहरे पे थोड़ी सीकन
अधरों पे जरा कंपन
आखों में इजहार
होठों में स्वीकार
और हो गई वो
हमारे प्यार की
वो पहली चुम्बन।।

-


15 AUG 2023 AT 18:48

जब ईश्वर ने
इंसानों को बनाया
तो बनाया उन्हें आजाद
पर इंसानों ने
चुना सुकून को
और कर दी आजादी
किसी और के हवाले
आज इंसान
ढूंढता फिर रहा है
सुकून भी आजादी भी।

-


15 AUG 2023 AT 18:43

हर दिन खोजो एक आजादी
हर दिन पाओ एक आजादी।

जो बेड़ियां लिए यूं फिरते है
उन्हें दिखाओ एक आजादी।

जो गूंगे बहरे बन के बैठे है
उन्हें सुनाओ एक आजादी

जो बंधे हुए है जंजीरों में
उन्हें दिलाओ एक आजादी।

जो खुद ही तुम हो कैद कही
तो खुद को दो एक आजादी।

-


Fetching Abhijit Adarsh Quotes