℘ཞıყąŋʂɧų ℙ𝓇คtάP 𝐩𝒶l   (Prataplions🦁)
172 Followers · 5 Following

read more
Joined 3 October 2021


read more
Joined 3 October 2021

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आंसू समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं।

-



Paid Content

-



Paid Content

-



कागजों की ये महक और ये नशा अब उठने को है
यकीनन ये आखिरी सदी है किताब से इश्क की

-



हम अपने हौसलों के बल पर अपनी प्रतिभा दिखा देंगे
चाहे मुझे कोई मंच दे या न दे हम अपने दम पर मंच बना लेंगे

-



तूने उसे आवारा कह दिया,
और मलाल तक नहीं,
वो शख्स जो तेरे दीदार के लिए,
तेरे शहर से कई-कई बार गुजारा.

-



तुमसे कहनी आज कुछ बात पुरानी है, यार मेरे दिल की इकलौती रानी है,
जो ना कह पाया बरसो वो बतलानी है, इश्क है तुमसे ये बात बतानी हैं
💞

-



हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहां तुम नहीं
वहां हम बिलकुल अकेले हैं
💞

-



क्या बताऊं कैसी है वो..........
👇

-



लफ्जो में शायद कभी बयान ना कर पाऊँ
मगर मेरी आँखों में कभी इत्मिनान से देखना
तुम्हें अपने लिए बेशुमार मोहब्बत नज़र आएगी

-


Fetching ℘ཞıყąŋʂɧų ℙ𝓇คtάP 𝐩𝒶l Quotes